Corona: 50 दिन में भारत में 11 गुना केस और 12 गुना मौतें हुईं, विश्व में 3 गुना केस बढ़े

दुनिया में अब तक करीब 83.43 लाख लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4.48 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. भारत (India) में 3.66 लाख केस आ चुके हैं और 12 हजार लोग जान गंवा चुके हैं.

0 1,000,176

नई दिल्ली. दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. महज 50 दिन में यह तीन गुना हो गया है. बुधवार रात तक दुनिया में 83.43 लाख लोग कोविड-19 (Covid-19) कोरोना से संक्रमित हो चुके थे. देशों के लिहाज से बात करें तो चीन और यूरोप के कई देशों में इसकी रफ्तार पर लगाम लगी है. दूसरी ओर, भारत, पाकिस्तान, रूस समेत अनेक देश में इसकी रफ्तार बढ़ती जा रही है. अमेरिका (America) और ब्राजील (Brazil) में तो यह बेलगाम हो ही चुका है. भारत (India) में भी महज 50 दिन में 11 गुना केस बढ़ गए हैं.

भारत में बुधवार देर रात तक कोविड-19 (Covid-19) के अब तक 3.66 लाख केस आ चुके हैं. देश में इस वायरस की वजह से 12,600 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 50 दिन में भारत में 11 गुना केस बढ़े हैं और मौतें 12 गुना हो गई हैं. दुनिया में अब तक करीब 83.43 लाख लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4.48 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के औसत पर नजर डालें तो पाते हैं कि कई देशों में कोरोना बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. कुछ देश इस पर नियंत्रण करते नजर आ रहे हैं.

मंगलवार सुबह तक भारत में कोविड से मरने वालों की संख्या 10 हजार से कम थी. लेकिन बुधवार सुबह तक यह संख्या 12 हजार हो गई. हालांकि, एक दिन में 2000 मृतकों की संख्या बढ़ने की एक वजह तकनीकी भी थी, और इसमें वे केस भी शामिल थे, जो पहले छूट गए थे. फिर भी अचानक हुई इस बढ़त ने भारत, अन्य प्रमुख देशों और दुनिया के आंकड़ों की तुलना की वजह तो दे ही दी.

50 दिन पहले देश में 31 हजार केस थे
worldometers के मुताबिक भारत में 50 दिन में 11 गुना से अधिक केस बढ़ गए हैं. 50 दिन पहले यानी, 28 मई को देश में 31,324 केस थे. इसी दिन तक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1008 थी. अब यह संख्या क्रमश: 3.66 लाख और 12,600 हजार हो चुकी है.

50 दिन पहले दुनिया में 31 लाख केस थे
दुनिया की बात करें तो 28 मई को दुनिया में करीब 31 लाख केस थे, जो अब 18 जून को 84 लाख हो जाएंगे. इसी तरह दुनिया में 28 मई को मरने वालों का आंकड़ा 2.21 लाख था, जो अब बढ़कर 4.48 लाख हो गया है. यानी दुनिया में 50 दिन में मरने वालों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है.

पाकिस्तान और भारत में काफी समानता
अमेरिका में 50 दिन में 12 लाख नए केस सामने आए हैं. यहां 28 अप्रैल को 10.13 हजार केस थे. इससे पता चलता है कि यहां कोरोना की रफ्तार पर ज्यादा अंतर नहीं आया है. पाकिस्तान और मैक्सिको में भारत की तरह 11-11 गुना केस बढ़े हैं. रूस में छह गुना बढ़े हैं. वहीं, पिछले 50 दिन में रूस में 9, पाकिस्तान में 10 और मैक्सिको में 13 गुना मौत के मामले बढ़ गए हैं. स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस में कोरोना के केस आने की संख्या काफी कम हो गई है. स्पेन में कई दिनों से इस वायरस के चलते कोई मौत नहीं हुई है.

ब्राजील में भारत से भी ज्यादा रफ्तार 
ब्राजील (Brazil) में 50 दिन में करीब 13 गुना केस बढ़ गए हैं. 28 अप्रैल को देश में 72 हजार केस थे, जो अब 9.35 लाख हो चुके हैं. ब्राजील, अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश बनने जा रहा है, जहां 10 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए. मौत के मामले में यहां 50 दिन में नौगुना इजाफा हुआ है. ब्राजील में अब तक 45 लाख लोग जान गंवा चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.