रविशंकर पर भड़की कांग्रेस, कहा- लोग नौकरियां खो रहे और आप फिल्मों का कलेक्शन बता रहे

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रविशंकर के बयान पर शनिवार को ट्वीट कर पलटवार किया. श्रीनेत ने कहा कि कारखाने बंद हो रहे हैं और लोगों की नौकरियां जा रही हैं, लेकिन आप फिल्म कलेक्शन का हवाला दे रहे हैं.

0 998,206
  • प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर किया पलटवार
  • रविशंकर प्रसाद के बयान को बताया असंवेदनशील

नई दिल्ली। देश की आर्थिक मंदी पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वाले बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रविशंकर के बयान पर शनिवार को ट्वीट कर पलटवार किया. श्रीनेत ने कहा कि कारखाने बंद हो रहे हैं और लोगों की नौकरियां जा रही हैं, लेकिन आप फिल्म कलेक्शन का हवाला दे रहे हैं.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया, ‘इस गैर-सूचित दृष्टिकोण पर मेरी कोई टिप्पणी नहीं है, लेकिन यह असंवेदनशील है. लोग नौकरियां खो रहे हैं, कारखाने बंद हो रहे हैं, विकास घट रहा है और यहां हम फिल्म कलेक्शन का हवाला दे रहे हैं. लोगों का भविष्य दांव पर है, लेकिन शायद उन्हें एक फिल्म देखने चले जाना चाहिए सर?’

गौरतलब है कि शनिवार को ही केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आर्थिक मंदी की बात को सिरे से खारिज किया था. साथ ही कहा था कि देश में फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं, तो फिर मंदी कहां है.

उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 3 फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की. केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों की संख्या गिनाने के साथ ही नौकरियां मिलने का दावा किया था.

उन्होंने एनएसएसओ के आंकड़े को भी खारिज करते हुए कहा था कि महंगाई भी नियंत्रण में है. बता दें कि ऑटोमोबाइल, मैन्यूफैक्चरिंग आदि क्षेत्र मंदी से जूझ रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने भी यह स्वीकार किया था कि मंदी है और इसका सर्वाधिक प्रभाव भारत पर पड़ेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.