सरकार गठन को लेकर शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की बैठक खत्म, शरद पवार तय करेंगे मंत्रियों के नाम

बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अहमद पटेल, संजय राउत सहित अन्य नेता शामिल हुए. खास बात ये रही कि अजित पवार भी इस बैठक का हिस्सा रहे.

0 999,021

मुंबई: महाराष्ट्र में बनने वाले सरकार के गठन को लेकर आज शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के सीनियर नेताओं मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में बैठक की. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार को सारे अधिकार सौंपे गए हैं. वे ही मंत्रियों के नाम तय करेंगे. बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अहमद पटेल, संजय राउत सहित अन्य नेता शामिल हुए. खास बात ये रही कि अजित पवार भी इस बैठक का हिस्सा रहे.

वहीं कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि इस मीटिंग में सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है. आपको कल पता चल जाएगा. वहीं पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि पांच साल सरकार चलानी है. कल शपथ ग्रहण समारोह होगा. जब उनसे स्पीकर पद पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में नो कमेंट कहा. खबर है कि तीनों दलों के बड़े नेताओं की कल सुबह फिर से मुलाकात हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.