जयजीत सिंह जौहल की रहनुमाई में कांग्रेस ने काली झंडी लहरा किया खेती आर्डिनेस बिल का विरोध
जिला कांग्रेस ने खेती आर्डिनेस के विरोध में भाई कन्हैया चौक में काली झंडियां दिखाकर किया विरोध
बठिंडा. खेती आर्डिनैंसों के विरोध में जिला कांग्रेस की ओर से भाई कन्हैया चौक में काली झंडियां लहराकर रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांगे्रसी वर्करों ने चौक में एकत्र होकर केंद्र सरकार व अकाली दल के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर सीनियर कांग्रेसी नेता जयजीत सिंह जौहल, अध्यक्ष अरुण वधावन, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन के.के.अग्रवाल, सब्जी मंडी यूनियन का पूर्व प्रधान महिंद्र सिंह ने कहा कि जहां केंद्र की मोदी सरकार ने खेती आर्डिनैंस जारी करके किसानों के साथ धोखाधड़ी की है वहीं अकाली दल की ओर से भी आर्डिनैंसों के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
जौहल ने कहा कि इस्तीफा देने का ड्रामा देने के बाद हरसिमरत कौर बादल अब ड्रामा पार्ट-2 कर रही हैं लेकिन लोग अब इन्हें मूंह नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा कि अकाली दल के नेता पहले खेती आर्डिनैंसों का गुणगान करते रहे लेकिन जब लोग इन आर्डिनैंसों के विरोध में उतर आए तो अब अकाली दल वोटों की राजनीति कर रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त आर्डिनैंसों का डटकर विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर जगरूप सिंह गिल्ल, अशोक कुमार, अनिल भोला, मोहन लाल झुंबा, मास्टर हरमंदर सिंह, हरविंद्र लड्डू, हरिओम ठाकुर , पवन मानी, राङ्क्षजद्र कुमार राजू, मनोज कुमार नीटा व अन्य कांग्रेसी नेता व वर्कर उपस्थित थे।