राज्यसभा चुनाव:कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर और धवन झाला ने विधायक पद से दिया इस्तीफा,चुनाव में की क्रॉस वोटिंग

कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर, धवलसिंह जाला ने शुक्रवार को राज्यसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ मतदान के बाद गुजरात विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।

0 101

नई दिल्ली: गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ, इसके लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी किया था इसके बाद भी इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग हो गई। कांग्रेस के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की कांग्रेस बागी विधायक अल्पेश ठाकोर और धवन झाला ने कहा कि हमने अपनी अंतर्रात्मा की अवाज पर वोटिंग की है। वहीं वोटिंग के बाद अल्पेश ठाकोर और धवन झाला ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया।

वहीं चुनाव में कांग्रेस के पर्यवेक्षक अश्विन कोतवाल ने कहा है कि अल्पेश ठाकोर और धवल सिंह झाला ने क्रॉस वोटिंग की है। अल्पेश ठाकोर ने कहा कि मैंने राहुल गांधी पर भरोसा करके कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया।

वोटिंग करने के बाद अल्पेश ठाकोर ने कहा-मैंने अपनी अंतर्रात्मा की अवाज से मतदान किया और राष्ट्रीय नेतृत्व को ध्यान में रख कर किया,जो पार्टी जन आधार खो चुकी है और जिस पार्टी ने हमारे साथ द्रोह किया है उसके मद्देनजर रख के किया।वहीं धवल सिंह झाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग हमें और अन्य लोगों को बार-बार अपमानित कर रहे थे। नेता पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं की बात ही नहीं सुन रहे थे। इन सब चीजों को देखते हुए मैंने कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।

इससे पहले पहले सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा ‘खरीद-फरोख्त’ की किसी कोशिश को नाकाम करने के लिए कांग्रेस के 71 विधायकों में से 65 को रिजॉर्ट में ले जाया गया था।  ये विधायक बनासकांठा जिले में आबू-पालनपुर राजमार्ग पर स्थित रिजॉर्ट में पहुंचे थे। पार्टी ने इस कदम को भाजपा द्वारा खरीद-फरोख्त के प्रयासों से बचने के लिए एहतियाती कदम करार दिया था।

अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह जाला ने पार्टी के खिलाफ असंतोष जताया था। मंगलवार को गुजरात हाई कोर्ट ने भी अल्पेश ठाकोर को अयोग्य घोषित करने की कांग्रेस की याचिका खारिज कर दी, क्योंकि उन्होंने सभी पार्टी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।बीजेपी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर और पार्टी के ओबीसी नेता जुगल ठाकोर को राज्यसभा के लिए अपने दो उम्मीदवारों के रूप में मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक चंद्रिका चुडासमा और गौरव पंड्या को मैदान में उतारा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.