CWC में बड़ा फैसला, सोनिया गांधी बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष

कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में शनिवार को बड़ा फैसला लिया गया. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 5 जोन के आधार पर ली गई राय में सोनिया गांधी का नाम ही अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सामने आया. पहले तो उन्होंने मना किया. लेकिन नेताओं के बहुत कहने पर उन्होंने अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए हामी भर दी.

0 911,329

नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में शनिवार को बड़ा फैसला लिया गया. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को कांग्रेस का  अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, 5 जोन के आधार पर ली गई राय में सोनिया गांधी का नाम ही अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सामने आया. पहले तो उन्होंने मना किया. लेकिन नेताओं के बहुत कहने पर उन्होंने अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए हामी भर दी. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी कांग्रेस की नई अध्यक्ष हैं.

 

शनिवार को दूसरी बार रात 8 बजे कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक हुई, जिसमें यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और एके एंटनी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. हालांकि सभी बैठक में राहुल गांधी का इंतजार करते रहे. काफी कहने के बाद राहुल गांधी बैठक में पहुंचे.

 

प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी (Photo-congress twitter)

इससे पहले सुबह हुई CWC की बैठक में नेताओं के पांच समूह बनाए गए थे, जिन्होंने देश भर के नेताओं की राय जानी. अब इन पांच समूहों की रिपोर्ट CWC में रखी जाएगी.

सूत्रों के मुताबिक लगभग सभी नेताओं ने राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने की मांग की है. जाहिर है सीडब्ल्यूसी में नेता राहुल को अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए एक बार फिर मनाने की कोशिश करेंगे. राहुल के विकल्प पर नेताओं ने ये भी कहा कि नया अध्यक्ष राहुल गांधी या फिर सीडब्ल्यूसी तय करे.

बैठक में राहुल गांधी ने जवाब दिया, ‘मैंने तय कर लिया है, मैं अध्यक्ष नहीं रहना चाहता, मेरा फैसला अडिग है, आप लोग नया अध्यक्ष चुनिए.’ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई बैठक में ज्यादातर नेताओं ने राहुल गांधी का ही नाम दिया. वहीं कुछ नेताओं ने राहुल गांधी के इनकार करने के बाद प्रियंका गांधी का नाम भी आगे बढ़ाया.

फिलहाल, सूत्रों के मुताबिक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक पार्टी नेताओं से अध्यक्ष पद के लिए अब तक की रायशुमारी में तीन नाम सामने आए हैं. इन तीन नामों में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मुकुल वासनिक के नाम शामिल हैं. हालांकि, वासनिक का नाम बहुत कम लोगों ने लिया है, लेकिन राहुल और प्रियंका के अलावा सिर्फ उनका ही नाम लिया गया है.

रहूंगा सक्रिय- राहुल

वहीं, राहुल गांधी ने ये भी कहा कि आप लोग ये मत सोचिए कि, मैं अध्यक्ष नहीं रहूंगा तो सक्रिय नहीं रहूंगा. आप लोग गलत समझ रहे हैं, मैं पहले से कई गुना ज्यादा सक्रिय रहूंगा. जनता के बीच ज्यादा रहूंगा. वक्त भी मेरे पास ज्यादा रहेगा. इसलिए आप लोग नया अध्यक्ष चुन लीजिए.

इससे पहले मीटिंग के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि मौजूदा हालात के मद्देनजर एक मजबूत विपक्ष की जरूरत है और इसका नेतृत्व करने के लिए राहुल गांधी ही एक मजबूत व्यक्ति हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सभी ने राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने की अपील की, लेकिन उन्होंने अपना इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया.

सुरजेवाला ने बताया कि अध्यक्ष चयन के लिए पांच कमेटी बनाई गई हैं. ये कमेटी रात को अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी. बताया जा रहा है कि शनिवार रात करीब 8 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की फिर से बैठक होगी और एक बार फिर अध्यक्ष पद के नाम पर मंथन होगा.

इसस पहले बैठक शुरू होने के बाद जोन के हिसाब से सुझाव के लिए नेताओं की पांच टीम बनाई गई, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी थे. लेकिन सोनिया गांधी ने इस पर ऐतराज जताया और कहा कि वो और राहुल गांधी अध्यक्ष के चुनाव की प्रकिया का हिस्सा नहीं हो सकते हैं.

इसके बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से बाहर चले गए हैं. बाहर आकर सोनिया गांधी ने कहा कि अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया में राहुल व उनका नाम डालना सही नहीं है. सोनिया गांधी ने यह भी बताया कि कमेटी की लिस्ट में राहुल और उनका नाम गलती से आ गया था.

बहरहाल, अब देखना होगा कि रात आठ बजे जब पांच ग्रुप अपनी रिपोर्ट CWC के सामने रखते हैं तो किसका नाम कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सामने आता है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.