- कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित
- 15 से 12 सीटों पर जीती BJP, 2 पर कांग्रेस का कब्जा
- विधानसभा में बहुमत के आंकड़े से आगे निकली BJP
- 222 सदस्यीय विधानसभा में BJP के पास 117 सीटें
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. 15 सीटों में से 12 पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के खाते में दो सीटें गई, जबकि जेडीएस अपना खाता नहीं खोल पाई. एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. बीजेपी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत येदियुरप्पा सरकार ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. अब बीजेपी के पास विधासनभा में 117 सीटें हो गई हैं, जो कि बहुमत के आकड़े से 5 अधिक है. इस जीत पर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मैं जीते हुए 12 प्रत्याशियों में 11 को कैबिनेट मंत्री बनाऊंगा.
PM मोदी बोले- जोड़-तोड़ की राजनीति नहीं चलेगी
PM Modi in Hazaribagh, Jharkhand: Aaj Karnataka ke logon ne sunishet kardiya hai ki ab Congress & JDS wahan ke logon ke saath vishwasghat nahi kar paayegi. Ab Karnataka mein jod-tod wali nahi, wahan ki janta ne ek sthir aur mazboot sarkar ko taqat de di hai. pic.twitter.com/rdnk5EW0wv
— ANI (@ANI) December 9, 2019
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि जीतने वाले 12 प्रत्याशियों में से 11 को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. मैंने रानीबेन्नूर से जीते बीजेपी प्रत्याशी से वादा नहीं किया था. 11 मंत्री बनाने में कोई समस्या नहीं है. मैं अगले 3-4 दिनों में दिल्ली जाऊंगा और अंतिम रूप दूंगा.