सर्वे / जयपुर सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन, उपनगरीय श्रेणी में मुम्बई का अंधेरी स्टेशन नंबर वन

रेलवे 2016 से हर वर्ष स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की सूची जारी कर रहा है। पहले इसमें 407 रेलवे स्टेशन को शामिल किया जाता था। इस बार इसकी संख्या बढ़ाकर 720 की गई है। इस बार उपनगरों के रेलवे स्टेशनों को भी पहली बार शामिल किया गया था। स्वच्छता के सर्वेक्षण में हरियाली के लिए किए गए प्रयासों को अधिक महत्व दिया जाता है।

0 999,101
  • देशभर के 720 रेलवे स्टेशनों को सूची में शामिल किया गया, उप-नगरीय श्रेणी पहली बार बनाई गई
  • स्वच्छता के इस सर्वेक्षण में हरियाली के लिए किए गए प्रयासों को भी महत्व दिया जाता है

नई दिल्ली. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की सूची जारी की। इसके मुताबिक, जयपुर रेलवे स्टेशन देश का सबसे स्वच्छ स्टेशन है। इसमें दूसरे पर जोधपुर और तीसरे पर दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन काबिज है। पहली बार स्वच्छ उपनगर श्रेणी भी बनाई गई है, जिसमें मुंबई का अंधेरी रेलवे स्टेशन पहले स्थान पर रहा। विरार को दूसरा और नायगांव को तीसरा स्थान मिला है।

jaipur railway station के लिए इमेज परिणाम

राजस्थान के इन तीन रेलवे स्टेशनों ने देश के 720 स्टेशनों को पीछे छोड़ा है। वहीं, 109 महानगरों के स्टेशनों में अंधेरी ने पहला स्थान हासिल किया। शीर्ष तीन रेलवे जोन में उत्तरी पश्चिमी रेलवे पहले स्थान पर रहा है। वहीं, दक्षिणी पूर्व मध्य रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा।

mumbai railway station के लिए इमेज परिणाम

2016 से जारी है यह क्रम

रेलवे 2016 से हर वर्ष स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की सूची जारी कर रहा है। पहले इसमें 407 रेलवे स्टेशन को शामिल किया जाता था। इस बार इसकी संख्या बढ़ाकर 720 की गई है। इस बार उपनगरों के रेलवे स्टेशनों को भी पहली बार शामिल किया गया था। स्वच्छता के सर्वेक्षण में हरियाली के लिए किए गए प्रयासों को अधिक महत्व दिया जाता है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.