बंगाल में फिर खूनखराबा, BJP अध्यक्ष की रैली रोकने पर पुलिस से भिड़े कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई है. यह झड़प बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और मेदिनीपुर लोकसभा सीट से सांसद दिलीप घोष की विजय यात्रा को लेकर हुई.

0 820,319

बुनियादपुर. पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबर है. यह झड़प बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष और मेदिनीपुर लोकसभा सीट से सांसद दिलीप घोष की विजय यात्रा को लेकर हुई. सांसद घोष ने बिना अनुमति यात्रा निकाली जिसका पुलिस ने विरोध किया और वाद-विवाद बढ़ने के बाद दोनों के बीच झड़प हो गई है.

दिलीप घोष ने शुक्रवार दोपहर यहां के बुनियादपुर रैली निकाली. किसी भी राजनीतिक रैली पर प्रतिबंध के बावजूद दिलीप घोष ने रैली निकाली. पुलिस ने इसका विरोध किया और बैरीकेड के जरिए मोर्चाबंदी की जिसका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.

सांसद दिलीप घोष ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस से रैली की अनुमित मांगी. रैली के लिए भारी संख्या में बीजेपी समर्थक इकट्ठे हुए थे. इसी बीच, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ हाथापाई की जिसके जवाब में पुलिस को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा. बदले में पुलिस पर पथराव किया गया. इस झड़प में कुछ बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी घायल हो गए.

गौरतलब है कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में दिलीप घोष ने मेदिनीपुर लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के मानस भूनिया को पराजित किया. घोष ने राज्यसभा के मौजूदा सांसद भूनिया को 87 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.