उन्नाव कांड में सीजेआई रंजन गोगोई ने लिया संज्ञान, एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

सेक्रेटरी जनरल को मामले में दखल देने और एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के दिए आदेश. पीड़िता की मां ने ‌लिखा था सीजेआई को पत्र.

0 900,455

 

नई दिल्ली। उन्नाव दुष्कर्म मामले से संबंधित अब एक बड़ी खबर है. मामले में जांच की स्थिति के संबंध में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने रिपोर्ट तलब की है. सीजेआई ने मामले में सेक्रेटरी जनरल को दखल देने और उसके बाद एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. इस मामले में उन्हें स्‍थानीय पुलिस और जिला जज की भी मदद लेने को कहा गया है. सीजेआई ने आदेश दिया कि यह रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर उन्हें पेश की जाए.

गौरतलब है कि रेप पीड़िता की मां ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि आरोपी विधायक और उनके गुर्गों की ओर से परिवार को धमकी दी जा रही है. गत 12 जुलाई को लिखे इस पत्र में पीड़िता और उसके परिजनों ने आरोपियों द्वारा सुलह न करने पर जेल भिजवाने की धमकी का जिक्र किया है.

पीड़िता की मां की तरफ से लिखे गए इस पत्र में लिखा है कि 7 जुलाई 2019 को आरोपी शशि सिंह के पुत्र नवीन सिंह, विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई मनोज सिंह सेंगर, कुन्नू मिश्रा और दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर आकर धमकी दी गई. पत्र में सुलह न करने की स्थिति में फर्जी मुकदमे में फंसाकर सभी को जेल भेजने की धमकी दी गई. पत्र में पीड़ित परिवार ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का भी निवेदन किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.