कश्मीर / पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में 2 भारतीय नागरिकों की मौत, 7 घायल

पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के शाहपुर और किरनी सेक्टर में युद्धविराम उल्लंघन किया इस साल 10 अक्टूबर तक पाकिस्तान ने 2317 बार युद्धविराम का उल्लंघन किया- भारतीय सेना

0 999,017

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने युद्धविराम का उल्लंघन किया। सीमा पार से हुई गोलीबारी में 2 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। वहीं, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है।

जानकारी के मुताबिक, वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक गांव का रहने वाला है।

पाकिस्तान ने छोटे हथियारों और मोर्टार से हमला किया

रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा- शाहपुर और किरनी सेक्टरों में सीमा पार से हुई गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोपहर करीब 2.30 बजे पाकिस्तान ने छोटे हथियारों और मोर्टार से हमला किया। वहीं, सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ में इकला प्लमर के जंगल से एक आतंकी तारिक हुसैन वानी को एक राइफल और 64 जिंदा कारतूस समेत गिरफ्तार किया है।

इस साल सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 147 आतंकी मारे गए

भारतीय सेना के सूत्रों ने 11 अक्टूबर को बताया था कि 10 अक्टूबर तक पाकिस्तान ने 2317 बार सीजफायर तोड़ा। एलओसी और कश्मीर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 147 आतंकवादी मारे गए। वहीं, पाकिस्तान ने पिछले साल 1629 बार सीजफायर तोड़ा और सेना की कार्रवाई में 254 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.