यूपी के 20 शहरों में प्रदर्शन: बिजनौर, मेरठ और फिरोजाबाद में फायरिंग के दौरान 5 लोगों की मौत; पथराव में 50 पुलिसवाले घायल

मुरादाबाद, सीतापुर, बहराइच, बिजनौर और गोरखपुर में लोग सड़कों पर, फिरोजाबाद में पुलिस चौकी फूंकी, दिल्ली में 5 घंटे प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, शाम के वक्त पुलिस पर पथराव और गाड़ियों में आगजनी, 6 मेट्रो स्टेशन बंद, यूपी के 20 जिलों में इंटरनेट बंद, गुरुवार को भड़की हिंसा के बाद गुजरात में 8 हजार लोगों पर एफआईआर प्रियंका इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचीं, जाफराबाद में लोगों ने पुलिस को गुलाब भेंट किए

0 1,000,186

नई दिल्ली. नागरकिता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में उग्र प्रदर्शन हुए। उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई। यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि फायरिंग के दौरान 5 लोगों की मौत हुई है। बिजनौर में 2 मौतें, फिरोजाबाद, संभल और मेरठ में एक-एक की मौत हुई।  कानपुर में 8 और बिजनौर में 4 लोग गोली लगने से घायल हुए। कुछ जिलों में पुलिस थाने और चौकियां फूंकी गईं। झड़प और पथराव के दौरान 50 लोग घायल हुए हैं। दिल्ली में जामा मस्जिद इलाके में दिनभर प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। लेकिन, शाम के वक्त प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और आगजनी की। वहीं, दिल्ली के जाफराबाद में स्थानीय लोगों ने पुलिस को गुलाब के फूल दिए और चाय भी पिलाई। इंडिया गेट पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचीं।

गुरुवार को हुई हिंसा के बाद गुजरात में 8 हजार लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश में 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद है। दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।केरल के 4 जिलों में हाईअलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में भी मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया गया।


उग्र प्रदर्शन के बाद राज्यों के हालात 

उत्तर प्रदेश 

  • शुक्रवार को गाजियाबाद, मेरठ, सुल्तानपुर, गोरखपुर, कानपुर, उन्नाव, बुलंदशहर, हाथरस, हापुड़, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, भदोही, वाराणसी, बहराइच, संभल और वाराणसी में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले दागे।
  • मेरठ में दो पुलिस चौकियां फूंक दी गईं। फिरोजाबाद में भी चौकी फूंकी गई। यहां कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
  • राज्य में धारा 144 लागू होने के बावजूद गुरुवार को लखनऊ और संभल में नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। पुलिस ने लखनऊ में 7 केस दर्ज किए और 200 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। फायरिंग में मारे गए युवक के पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी हुई।
  • संभल जिले में हिंसा और आगजनी के मामले में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क समेत 17 पर केस दर्ज हुआ है। प्रदेश में अब तक कुल 3305 लोग हिरासत में लिए गए हैं। लखनऊ समेत 20 जिलों में मोबाइल इंटरनेट ठप है। जुमे की नमाज के चलते प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं।
  • रविवार को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

मध्यप्रदेश

  • जबलपुर में नमाज के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पथराव किया; पुलिसकर्मी जख्मी, चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

दिल्ली

  • जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर भारी संख्या में भीड़ जुट गई। पुलिस ने ड्रोन से निगरानी की और लोगों को शांति से जाने की अपील की।
  • पूर्वोत्तर दिल्ली में सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए हैं। पुलिस ने यहां शुक्रवार को 14 में से 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी और फ्लैग मार्च भी निकाला।
  • प्रदर्शन को देखते हुए डीएमआरसी ने 6 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए।
  • शाम को प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और गाड़ियों में आगजनी की। इन्हें पुलिस ने खदेड़ा। पुलिस ने कहा कि किसी भी प्रदर्शनकारी पर लाठी नहीं चलाई गई।

यूपी में हिंसा में 6 लोगों की मौत, मेरठ में पुलिस थाने में लगाई आग, कल शाम पांच बजे तक इंटरनेट बंद

CAA Protest UP six died in violence internet suspended in Meerut

लखनऊ: नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में यूपी में हुई हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई है. यूपी के गृह सचिव अवनीश अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है. यूपी के बिजनौर में दो, कानपुर, संभल, फिरोजाबाद और मेरठ में एक-एक शख्स की मौत हुई है. उधर मेरठ की इस्लामाबाद पुलिस चौकी में आग लगा दी गई. प्रदर्शन की वजह से सोमवार तक सभी स्कूलों में छुट्टी का एलान कर दिया गया है. इसके साथ ही माहौल को देखते हुए कल शाम पांच बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

 

इसके साथ ही मेरठ एसएसपी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों की गोलियों के छर्रे से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. ऐसी सूचना मिली है कि उनकी ही फायरिंग के दौरान उनके ही कुछ साथियों को भी गोली लगी है.

 

वहीं आज दिन में भी यूपी में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए. आज जुम्मे की नमाज के बाद संभल के चंदौसी चौराहे पर भीड़ इकट्ठा हुई. पहले तो पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ नहीं मानी. भीड़ ने पुलिस पर हमला बोल दिया. फिर भी पुलिस उन्हें समझाती रही लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके अलावा यूपी के अमरोहा में भी हिंसा फैली. जुमे की नमाज के बाद कोट चौराहे पर उपद्रवियों ने उत्पात मचाया. अराजक तत्वों ने कई बाइकों और दुकानों में आग लगाई.

 

नागरिकता कानून विरोध: यूपी में 22 दिसंबर को होने वाली TET परीक्षा रद्द, नई तारीख का एलान नहीं

लखनऊ: नागरिकता कानून को लेकर हो रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी में माहौल को देखते हुए टीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 22 दिसंबर को ये परीक्षा होनी थी. अभी परीक्षा की नई तिथि नहीं जारी की गई है. कई शहरों में हो रहे बवाल और इंटरनेट सेवाएं बंद होने की स्थिति में टीईटी परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया गया है. राज्य के 75 जिलों में तीन हजार से ज्यादा केंद्रों पर परीक्षा होनी थी. इसमें करीब साढ़े सोलह लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे.

 

यूपी में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत

 

सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में यूपी में छह लोगों की मौत हो गई है. राज्य के गृहसचिव अवनीश अवस्थी ने इसकी पुष्टि की. वहीं मेरठ के इस्लामाबाद पुलिस थाने में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. मौहाल देखते हुए मेरठ में कल शाम पांच बजे तक इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही शहर के सभी स्कूलों में सोमवार तक छुट्टी का एलान कर दिया गया है. उधर मेरठ एसएसपी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों की गोलियों के छर्रे से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. ऐसी सूचना मिली है कि उनकी ही फायरिंग के दौरान उनके ही कुछ साथियों को भी गोली लगी है.

 

दिल्ली में भी उग्र प्रदर्शन

 

उधर आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ नारे लगाए. वहीं शाम दिल्ली गेट पर प्रदर्शन उग्र हो गया. भीड़ ने एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और पुलिस पर पथराव किया. पुलिस को लाठीचार्च करना पड़ा. पुलिस ने एक दर्जन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.

गुजरात

  • हाथीखाना और फेतुपुरा इलाके में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। पथराव में एसीपी भारत राठौड़ घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हाथीखाना में शुक्रवारी बाजार के दौरान, भीड़ पर निगरानी रखने के लिए वीडियोग्राफी की जा रही थी। कुछ लोगों ने कानून-व्यवस्था की दृष्टि से की जा रही वीडियोग्राफी पर आपत्ति जताते हुए पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद फेतुपुरा में भी पथराव हुआ।
  • अहमदाबाद के शाह आलम इलाके में प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को पुलिस के जवानों पर पथराव किया था। इस हमले में एक डीसीपी, एक एसीपी समेत 21 पुलिसकर्मी घायल हुए। मामले में 5 हजार लोगों पर ईसनपुर थाने में केस दर्ज हुआ है, जिसमें हत्या की साजिश, शासकीय कार्य में बांधा डालने जैसी धाराएं लगाई गईं। शुक्रवार को कांग्रेस पार्षद शहजाद खान समेत 49 लोगों की गिरफ्तारी हुई। सूत्रों ने दिव्य भास्कर नेटवर्क को बताया कि अहमदाबाद पुलिस ने हिंसा भड़कने की इंटेलिजेंस ब्यूरो की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया था।
  • गुरुवार को बनासकांठा के मुख्य हाईवे पर भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर हमला किया था। इस मामले में 3022 प्रदर्शनकारियों पर केस दर्ज किया गया। इनमें से 22 की पहचान कर ली गई है। वड़ोदरा में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। इस दौरान एक अधिकारी घायल हुआ।

कर्नाटक
मंगलौर और दक्षिण कन्नड़ जिले में 21 दिसंबर को रात 10 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा। बेंगलुरु में स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं। मंगलौर में बस सेवा बंद कर दी गई है। शहर में धारा 144 अब 22 दिसंबर तक बढ़ाई गई है। मंगलौर में प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को पुलिस स्टेशन में आग लगाई थी। पथराव में 20 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। पुलिस की फायरिंग में 2 लोगों की मौत हो गई थी। उधर, बेंगलुरु में प्रदर्शन और हिंसा के मामले 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बिहार
राजद ने नागरिकता कानून के खिलाफ शनिवार को प्रदेश में बंद बुलाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कानून असंवैधानिक और मानवता विरोधी है। इससे भाजपा का विभाजनकारी चरित्र सामने आ गया है। गुरुवार को बंद के दौरान राज्य के कई जिलों में माकपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम किए थे।

असम
सभी जिलों में शुक्रवार को इंटरनेट सेवा बहाल हो गई। यहां प्रदर्शन और हिंसा के चलते 11 दिसंबर से इंटरनेट पर रोक लगाई गई थी।

तमिलनाडु
चेन्नई में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन करने वाले 600 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इनमें अभिनेता सिद्धार्थ और संगीतकार टीएम कृष्णा भी शामिल हैं।

केरल
उत्तर केरल हाई अलर्ट पर है। यहां के वायनाड, कोझिकोड, कासरगोड और कन्नूर जिले में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए हैं।

पश्चिम बंगाल
राज्य में शुक्रवार को हालात सामान्य रहे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कोलकाता के अल्पसंख्यक बाहुल्य पार्क सर्कस इलाके में धरना दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.