Chandrayaan-2: लैंडर से संपर्क टूट जाने के बाद आज सुबह आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा- हम अपने अंतरिक्ष कार्यक्रमों में मेहनत करना जारी रखेंगे मोदी ने इसरो के स्पेस क्विज कॉम्पटीशन जीतकर मिशन देखने पहुंचे छात्रों से भी बात की

0 131

नई दिल्ली/बेंगलुरु. चंद्रयान-2 का इसरोकंट्रोल सेंटर से संपर्क टूटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यालय मेंवैज्ञानिकों काहौसला बढ़ाया। इसरो चीफ के. सिवन के साथ मौजूद अन्य वैज्ञानिकों से मोदी ने कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।जो आपने किया वो छोटा नहीं है। आगे भी हमारी कोशिशें जारी हैं। देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है। मैं पूरी तरह वैज्ञानिकों के साथ हूं। आगे भी हमारी यात्रा जारी रहेगी। मैं आपके साथ हूं हिम्मत के साथ चलें। आप के पुरुषार्थ से देश फिर से खुशी मनाने लग जाएगा।प्रधानमंत्री चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम को चंद्रमा पर उतरता देखने शुक्रवार रात हीबेंगलुरुपहुंचे थे। यहां उनके साथ60 से ज्यादा बच्चे भी मिशन देखने के लिए मौजूद थे।

‘चंद्रयान-2’ के लैंडर ‘विक्रम’ का जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. सपंर्क तब टूटा जब लैंडर चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था. डाटा का अध्ययन अभी जारी है.

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ट्वीट किया, ”माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज (7 सितंबर 2019) सुबह आठ बजे इसरो के कंट्रोल सेंटर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.”

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वैज्ञानिकों से हिम्मत रखने को कहा था. पीएम ने ISRO चेयरमैन की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि जो किया वो छोटा नहीं था. आपने देश, विज्ञान और मानव जाति की बहुत बड़ी सेवा की है. मैं पूरी तरह से आपके साथ हूं. प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों से कहा, जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, उम्मीद की किरण बाकी है. हर पड़ाव से हम सीखते रहते हैं. देश की सेवा करने को लिए आप सब को बधाई. मैं आपके साथ हूं.

 

बता दें कि लैंडर को रात लगभग एक बजकर 38 मिनट पर चांद की सतह पर लाने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन चांद पर नीचे की तरफ आते समय 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर जमीनी स्टेशन से इसका संपर्क टूट गया. ‘विक्रम’ ने ‘रफ ब्रेकिंग’ और ‘फाइन ब्रेकिंग’ चरणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया, लेकिन ‘सॉफ्ट लैंडिंग’ से पहले इसका संपर्क धरती पर मौजूद स्टेशन से टूट गया.

चंद्रयान-2′ के लैंडर ‘विक्रम’ का चांद पर उतरते समय जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया. सपंर्क तब टूटा जब लैंडर चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था. चंद्रयान-2 के बारे में अभी जानकारी का इंतजार है. इसरो के कंट्रोल रूम में वैज्ञानिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं. डाटा का अध्ययन अभी जारी है.

 

इस बारे में जानकारी देते हुए इसरो चेयरमैन के. सिवन ने कहा, ”लैंडर ‘विक्रम’ को चंद्रमा की सतह पर लाने की प्रक्रिया सामान्य देखी गई, लेकिन बाद में लैंडर का संपर्क जमीनी स्टेशन से टूट गया, 2.1 किलोमीटर की दूरी तक सबकुछ सामान्य था. डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है.” ISRO की तरफ से मीडिया सेंटर को भी जानकारी दी गई है. ISRO ने अपने बयान में कहा है कि ”जो प्रेस कॉन्फ्रेस होनी थी वो रद्द कर दी गई है. इसरो चेयरमैन के बयान को दोहराते हुए कहा गया कि 2.1 किलोमीटर पहले लैंडर से संपर्क टूटा. डाटा का अध्ययन अभी जारी है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों से हिम्मत रखने को कहा है. पीएम ने ISRO चेयरमैन की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि ”जो किया वो छोटा नहीं था. आपने देश, विज्ञान और मानव जाति की बहुत बड़ी सेवा की है. मैं पूरी तरह से आपके साथ हूं.” प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों से कहा, ”जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, उम्मीद की किरण बाकी है. हर पड़ाव से हम सीखते रहते हैं. देश की सेवा करने को लिए आप सब को बधाई. मैं आपके साथ हूं.”

 

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भी कहा कि ”ये क्षण हौसला रखने के हैं, और हम हौसला रखेंगे. हमें उम्मीद है और अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में हम कठिन परिश्रम करना जारी रखेंगे.”

14 हज़ार लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों से हिम्मत रखने को कहा है. पीएम ने ISRO चेयरमैन की पीठ थपथपाई. उन्होंने कहा कि ”जो किया वो छोटा नहीं था. आपने देश, विज्ञान और मानव जाति की बहुत बड़ी सेवा की है. मैं पूरी तरह से आपके साथ हूं.” प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों से कहा, ”जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं, उम्मीद की किरण बाकी है. हर पड़ाव से हम सीखते रहते हैं. देश की सेवा करने को लिए आप सब को बधाई. मैं आपके साथ हूं.”

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भी कहा कि ”ये क्षण हौसला रखने के हैं, और हम हौसला रखेंगे. हमें उम्मीद है और अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में हम कठिन परिश्रम करना जारी रखेंगे.”

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.