Chandra Grahan 2020: साल का दूसरा चंद्रग्रहण, यहां देखिए Live Streaming

Lunar Eclipse 2020 in India Date And Time : आज उपछाया चंद्र ग्रहण लगने वाला है. उपछाया में पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं पड़ता. इसमें चंद्रमा सिर्फ धुंधला सा दिखाई पड़ता है. इसलिए इसे आसानी से देखा जा सकता है.

0 1,000,210

Lunar Eclipse 2020 in India Date And Time : आज साल का दूसरा चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2020) लगने वाला है. आज लगने वाला चंद्रग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण (Upchaya Chandra Grahan) होगा. भारतीय समयानुसार यह चंद्र ग्रहण रात 11 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 06 जून को 2 बजकर 32 मिनट पर समाप्‍त हो जाएगा. आज लगने वाले चंद्रग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 18 मिनट होगा. इस ग्रहण को पूर्वी अफ्रीका, मध्य एशिया, दक्षिण एशिया में देखा जा सकेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया में भी ये पूर्ण रूप से दिखाई देगा.

आज लगने वाले चंद्र ग्रहण को कई लोग देखना चाहते हैं, लेकिन सबके मन में ये सवाल आ रहा है कि क्या इसे देखना सही होगा? जानकारी के लिए बता दें कि आज उपछाया चंद्र ग्रहण लगने वाला है. उपछाया में पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं पड़ता. इसमें चंद्रमा सिर्फ धुंधला सा दिखाई पड़ता है. इसलिए इसे आसानी से देखा जा सकता है.

यहां देख सकते हैं लाइव

कई यूट्यूब चैनल चंद्रग्रहण का लाइव प्रसारण करते हैं. इनमें लाइवस्ट्रीम करने वाले फेमस होस्ट Slooh और Virtual Telescope भी शामिल हैं. Virtual Telescope Project 2.0 को ग्रहण के लाइव वेबकास्ट के लिए जाना जाता है जिसे एस्ट्रोनॉमर Gianluca Masi चलाते हैं. आप इन चैनल पर जाकर चंद्रग्रहण को लाइव देख सकते हैं.

कैसे देखें चंद्रग्रहण?
आज लगने वाले चंद्रग्रहण को आप आसानी से सीधे आंखों से देख सकते हैं. अगर आप चांद के अद्भुत स्वरूप को देखना चाहते हैं तो टेलिस्कोप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. उपछाया चंद्र ग्रहण की खास बात ये होती है कि इसे आप खास सोलर फिल्टर वाले चश्मों (Solar viewing glasses, Personal solar filter) से भी देख सकते हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.