Chandra Grahan 2019: इस समय लगेगा चंद्र ग्रहण का सूतक, जानें राशियों पर कैसा पड़ेगा असर और क्‍या करें उपाय

Chandra Grahan 2019: 16 जुलाई को ही खंडग्रास चंद्रग्रहण रात्रि 01 बजकर 31 मिनट से प्रारंभ होकर 17 जुलाई प्रातः 04:31 पर समाप्त होगा। सूतक 16 जुलाई को सायंकाल 04:30 बजे लग जाएगा।

0 207
  • सूतक 16 जुलाई को सायंकाल 04:30 बजे लग जाएगा
  • यह ग्रहण धनु राशि के उत्तराषाढा नक्षत्र में लग रहा है
  • सूतक काल से लेकर ग्रहण काल तक मंदिरों के कपाट बन्द रहते हैं

नई दिल्‍ली।  आषाढ़ मास की गुरु पूर्णिमा 16 जुलाई को है। 16 जुलाई को ही खंडग्रास चंद्र ग्रहण रात्रि 01 बजकर 31 मिनट से प्रारंभ होकर 17 जुलाई प्रातः 04:31 पर समाप्त होगा। सूतक 16 जुलाई को सायंकाल 04:30 बजे लग जाएगा। यह ग्रहण धनु राशि के उत्तराषाढा नक्षत्र में लग रहा है।

Related image

सूतक काल से लेकर ग्रहण काल तक मंदिरों के कपाट बन्द रहते हैं। इस बीच किसी भी भगवान या देवी देवता की मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए। चंद्रग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। माना जाता है कि चंद्रमा की अपेक्षा सूर्य की रोशनी अत्यधिक तेज होती है जो आंखों के लिए नुकसानदायक होती है। सूर्य ग्रहण के दौरान सोलर रेडिएशन के कारण आंखों के नाजुक ऊतक क्षतिग्रस्त हो जाते हैं जिसके कारण आंखों की रेटिना पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जबकि चंद्रग्रहण के दौरान सोलर रेडिएशन का कोई खतरा नहीं रहता है और ना ही आंखें प्रभावित होती हैं। यही कारण है कि चंद्र ग्रहण को खुली आंखों से देखा जा सकता है। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य मत करें। भोजन न ही पकाएं और न ही ग्रहण करें।

4 बजकर 30 मिनट पर लगेगा सूतक

चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है। चंद्र ग्रहण का सूतक काल 16 जुलाई को सायं 4 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगा जो 17 जुलाई को सुबह 4 बजकर 31 मिनट तक रहेगा। सूतक के दौरान सभी तरह के शुभ कार्य, पूजा अर्चना वर्जित होते है। मंदिरों के कपाट बंद होते हैं तथा इस समयावधि के दौरान मंत्रों का जाप करना श्रेष्ठ होता है। साढ़े 4 बजे से पहले करें

पूजा अर्चना

16 जुलाई को गुरु पूर्णिमा होने से इस दिन विशेष पूजा पाठ करने की परंपरा है। इस दिन अपने गुरु की पूजा की जाती है। चंद्रग्रहण के चलते इस बार सायं साढ़े चार बजे तक पूजा अर्चना की जा सकती है। उसके बाद सूतक काल शुरू हो जाने से गुरु पूजा नहीं हो सकेगी।

चंद्रग्रहण का राशियों के अनुसार उपाय-

1. मेष- सुंदरकांड का पाठ करें। हनुमान जी की उपासना करें। मसूर की दाल का दान करें।
2. वृष- श्री सूक्त का पाठ करें। दुर्गासप्तशती का पाठ करें। चावल का दान करें।
3. मिथुन- श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। मूंग का दान करें। श्री गणेश उपासना करें।
4. कर्क- शिव उपासना करें। श्री रामचरितमानस के अरण्यकाण्ड का पाठ करें।
5. सिंह- हनुमान जी की उपासना करें। गेहूं तथा गुड़ का दान करें।
6. कन्या- विष्णु उपासना करें। श्री रामचरितमानस का पाठ करें।
7. तुला- श्री सूक्त का पाठ करें। सिद्धिकुंजिकस्तोत्र का पाठ करें। चावल का दान करें।
8. वृश्चिक- हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें। गेहूं का दान करें।
9. धनु- इसी राशि पर ग्रहण है। भगवान के नाम का जप करें। अन्न दान करें।
10. मकर- सुंदरकांड का पाठ करें। हनुमान जी की उपासना करें। गुड़ का दान करें।
11. कुंभ- हनुमान बाहुक का पाठ करें। अन्न तथा गुड़ का दान करें।
12. मीन- श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। अन्न तथा मीठे चीजों का दान करें।

–ज्योतिषाचार्य सुजीत जी महाराज/ https://hindi.timesnownews.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.