Chandigarh Punjab Universityः चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी ने 12 संकायों का रिजल्ट घोषित किया, स्टूडेंट्स ऐसे करें चेक
चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को विभिन्न कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया। स्टूडेंट्स पीयू और विभाग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं यूनिवर्सिटी में मंगलवार को सेंटर फार स्वामी विवेकानंद स्टडीज की ओर से स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस मनाया गया।
चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को विभिन्न कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया। पीयू कंट्रोलर आफ एग्जामिनेशन प्रो.जगत भूषण के अनुसार पीयू ने बीई (केमिकल)एमबीए दूसरे सेमेस्टर, बी वोकेशनल (हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग) दूसरे सेमेस्टर, एमई इलेक्ट्रिकल दूसरे सेमेस्टर, एमएससी एप्लाइड केमिस्ट्री चौथे सेमेस्टर, बीकाम (एंटरप्नोयरशिप एंड फैमिली बिजनेस) चौथे सेमेस्टर, बेसिक सर्टिफिकेट कोर्स इन योग, बी वोकेशनल (वेब टेक्नोलाजी एंड मल्टीमीडिया) दूसरे सेमेस्टर और बीएससी (मेडिकल लैब टेक्नोलाजी) मेडिकल ग्रुप तीसरे साल का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्टूडेंट्स पीयू और विभाग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.