कोरोना से जुड़ी अफवाह फैलाने वाले वेब चैनलों पर होगी कार्रवाई, कैप्टन ने डीजीपी को दिए निर्देश

पंजाब में अंग बेचने जैैसी गुमराह करने वाली झूठी खबरों का किया जा रहा प्रचार, कोरोना मरीजों में दहश्त फैलाने की कोशिश करने वाले सभी बेव चैनलों का किया जा रहा अवलोकन। आईटी सैल के माहिर पिछले दो दिन से खंगाल रहे यूट्यूब, फेसबुक व वट्सएप ग्रुप मेें डाली गई संदिग्ध व भ्रमक पोस्टे।

चंडीगढ़। कोरोना के संबंध में भ्रामक जानकारी देने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने जा रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को डीजीपी को निर्देश दिए कि महामारी के संबंध में लोगों में अफवाह फैलाने और कोरोना को लेकर झूठा प्रचार करने वाले वेब चैनलों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कैप्टन ने डीजीपी दिनकर गुप्ता से कहा कि विदेश में सक्रिय भारत विरोधी तत्वों के बयानों पर भी नजर रखी जाए और ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। चाहे वह किसी भी कोने में बैठकर सोशल मीडिया और वेब चैनलों पर भ्रामक प्रचार और अफवाहें फैला रहे हों। ऐसे तत्वों पर भारत में पाबंदी लगाने की प्रक्रिया भी अमल में लाई जाए।

सिमरजीत बैंस समेत कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज 

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोविड की समीक्षा संबंधी वर्चुअल मीटिंग में डीजीपी ने बताया कि पिछले 10 दिन के अंदर (27 अगस्त से 7 सितंबर तक) अफवाहें फैलाने वालों, भ्रामक वीडियो द्वारा कोविड के खिलाफ शुरू की गई जंग में बाधा उत्पन्न करने और लोगों को सरकारी व निजी अस्पतालों में सही तरीके से इलाज करवाने के रास्ते में रुकावट पैदा करने वालों के खिलाफ 8 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों में से एक केस लोक इंसाफ पार्टी के नेता और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ भी दर्ज किया गया है। इसके अलावा पटियाला, फिरोजपुर, मानसा, एसएएस नगर, लुधियाना ग्रामीण, लुधियाना, जालंधर और मोगा में केस दर्ज किए गए हैं।

समारोह संबंधी नियमों के उल्लंघन पर 54 रिजार्ट मालिक गिरफ्तार 

डीजीपी ने कहा कि सरकार द्वारा पार्टियों का आयोजन करने पर लगाई गई पाबंदी का उल्लंघन करने के आरोप में लुधियाना और फगवाड़ा (कपूरथला) में आपराधिक केस दर्ज किए गए हैं। अब तक 54 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मून वॉक रिजोर्ट का मालिक भी शामिल है, जो लुधियाना में पूल पार्टी का आयोजन कर रहा था। बसंत रेस्टोरेंट फगवाड़ा के मालिक समेत फगवाड़ा में 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.