पंजाब में स्कालरशीप घोटाले में प्रताप सिंह बाजवा ने मांगा अपनी ही सरकार के मंत्री का इस्तीफा, कहा- सोनिया को लिखेंगे पत्र

पोस्टमैट्रिक एससी स्कॉलरशिप घोटाले में साधू सिंह धर्मसोत को अपनों के विरोध का सामना भी करना पड़ा रहा है। अब बाजवा ने धर्मसोत का इस्तीफा मांगा है।

चंडीगढ।  पोस्टमैट्रिक एससी स्कॉलरशिप घोटाले के मामले में राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने भी कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के इस्तीफे की मांग की है। बाजवा ने कहा है कि वे इस घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पत्र लिखेंगे। बाजवा ने कहा है कि पोस्ट मैट्रिक एससी स्कॉलरशिप कांग्रेस द्वारा शुरू की गई योजना है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार के दौरान इस योजना में घोटाला होना चिंताजनक है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप योजना के 248 करोड़ रुपये को मनमाने तरीके से बांटा और इसमें से 39 करोड़ रुपये के तो दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं है जो शायद जाली संस्थाओं के नाम पर जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस घोटाले की जांच पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज से करवाई जानी चाहिए ताकि इसके उन दोषियों को सजा दी जा सके, जिन्होंने गरीब छोत्रों से उनका हक छीना है।

धर्मसोत पर केस दर्ज करने को लेकर यूथ अकाली दल ने किया प्रदर्शन

Leave A Reply

Your email address will not be published.