चंडीगढ। पोस्टमैट्रिक एससी स्कॉलरशिप घोटाले के मामले में राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा ने भी कैबिनेट मंत्री साधू सिंह धर्मसोत के इस्तीफे की मांग की है। बाजवा ने कहा है कि वे इस घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पत्र लिखेंगे। बाजवा ने कहा है कि पोस्ट मैट्रिक एससी स्कॉलरशिप कांग्रेस द्वारा शुरू की गई योजना है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार के दौरान इस योजना में घोटाला होना चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप योजना के 248 करोड़ रुपये को मनमाने तरीके से बांटा और इसमें से 39 करोड़ रुपये के तो दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं है जो शायद जाली संस्थाओं के नाम पर जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस घोटाले की जांच पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के जज से करवाई जानी चाहिए ताकि इसके उन दोषियों को सजा दी जा सके, जिन्होंने गरीब छोत्रों से उनका हक छीना है।
यूथ अकाली दल ने पंजाब विधानसभा के बाहर रोष प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि अनुसूचित जाति स्कॉलरशिप के 69 करोड़ रुपये का घोटाला करने के लिए कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत पर केस दर्ज करके तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
यूथ अकाली दल के परमबंस सिंह रोमाणा ने कहा कि जिस मंत्री पर अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग की भलाई की जिम्मेदारी है, वह उसी वर्ग को नुकसान पहुंचाने लगा है। उन्होंने कहा कि हैरानी वाली बात है कि पिछले तीन साल के दौरान एससी स्कॉलरशिप के लिए केंद्र सरकार से 811 करोड़ रुपये आए हैं पर सरकार ने यह छात्रों के लाभ के लिए कॉलेजों को वितरित नहीं किए। इस कारण एक लाख से ज्यादा एससी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि यह बेहद हैरानी वाली बात है कि धर्मसोत को केंद्र सरकार से एस सी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप के लिए मिले 39 करोड़ रुपये अयोग्य प्राईवेट संस्थानों को देने का दोषी पाया गया है। उन्होने कहा कि यदि मुख्यमंत्री ने धर्मसोत के खिलाफ कार्रवाई न की तो फिर यूथ अकाली दल मुख्यमंत्री का घेराव करेगा।