चंडीगढ़ में दिनदहाड़े चली गोलियां, एक की मौत, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी पैदल ही उसके दफ्तर में दाखिल हुए थे और हमला करने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए।

0 998,763

चंडीगढ़ । सेक्टर-45 बुडै़ल के वाल्मीकि मोहल्ले में दिनदिहाड़े तीन युवकों पर गोलियां चलाकर आरोपित फरार हो गए। आरोपितों ने सोनू शाह के ऑफिस के बाहर चलाईं। बताया जा रहा है कि इस घटना में सोनू शाह की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन कर रही है। बता दें कि साेनू शाह कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोनू शाह  की हत्या की जिम्मेदारी ली है।

जानकारी के अनुसार, बुड़ै़ल में दिनदहाड़े सोनू शाह के दफ्तर में अचानक तीन लोग दाखिल हुए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलिया चलाकर अंदर बैठे सोनू साह व दो अन्य को घायल कर दिया। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी पैदल ही उसके दफ्तर में दाखिल हुए थे और हमला करने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने के तुरंत बाद क्राइम ब्रांच थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। हमले में घायल तीनों को घायल अवस्था में 32 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पर सोनू शाह को मृतक घोषित कर दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.