पंजाब:कैप्टन सरकार ने सरकारी क्षेत्र में एक लाख नौकरियों समेत कुल छह लाख नौकरियों का किया ऐलान

भूमि रहित किसानों और कामगारों का 520 करोड़ रुपए का होगा कर्जा होगा माफ खेल को बढ़ावा देने के लिए अगले दो साल में राज्य भर में 750 ग्रामीण खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य की अर्थव्यवस्था को फिर से विकास की रेखा पर लाने तक आराम न करने का संकल्प लिया है।74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मोहाली में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दो साल में सरकारी क्षेत्र में एक लाख नौकरियों समेत कुल छह लाख नौजवानों को नौकरियां दी जाएंगी।

अगले महीने होंगे वर्चुअल जॉब मेले

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021 में 50 हजार और बाकी की 50 हजार नौकरियां वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान दीं जाएंगी।उन्होंने प्राइवेट क्षेत्र में 50 हजार नौजवानों की प्लेसमेंट के लक्ष्य के साथ अगले महीने वर्चुअल मेगा जॉब मेलों का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार द्वारा शुरू की गई अहम योजना ‘घर-घर रोजगार स्कीम’ के अंतर्गत अब तक 13 लाख 60 हजार नौजवानों को रोजगार / स्व-रोजगार दिया जा चुका है। उद्योगों को राज्य में निवेश करने के लिए प्रोत्साहन देने की अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 63 हजार करोड़ रुपए का निवेश जमीनी स्तर पर हो चुका है जिससे राज्य में दो लाख नौजवानों को रोजगार मिलेगा।

अब तक 5 लाख 62 हजार किसानों का कर्ज हुआ माफ

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में उनकी सरकार भूमि रहित किसानों और कामगारों का 520 करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने जा रही है। बोले,सरकार की कर्ज माफी स्कीम के अंतर्गत अब तक 5 लाख 62 हजार किसानों का 4700 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया जा चुका है। राज्य सरकार जल्द ही किसानों की ओनरशिप वाली जमीन की रक्षा और कृषि जमीन पर किराएदारों के अधिकारों संबंधी नया लैंड लीजिंग कानून लेकर आ रही है।

अन्य घोषणाएं

  • जल्द ही स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के शुरू हो जाने के साथ 1.41 करोड़ लोगों को फ़ायदा मिलेगा जो वाजिब कीमतों पर दुकानों से राशन लेने के योग्य होंगे।
  • राज्य के बुनियादी ढांचे को और बढ़ावा देने के लिए अगले दो साल में 12 हजार करोड़ रुपए की लागत के साथ 1300 किलोमीटर की प्रांतीय और राष्ट्रीय सड़कें बनाई जाएंगी।
  • पिछले तीन साल में 3278 करोड़ रुपए से 28,830 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत हो चुकी है। अगले दो साल में 834 करोड़ रुपए से 6162 किलोमीटर लिंक सड़कों की मरम्मत होगी। 82 करोड़ रुपए से और 17000 किलोमीटर लिंक सड़कों की मरम्मत की जाएगी।
  • पंजाब में खेल को बढ़ावा देने के लिए अगले दो साल में राज्य भर में 750 ग्रामीण खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।
  • अगले दो साल के लिए 2500 करोड़ रुपए के निवेश की स्मार्ट ग्रामीण मुहिम के दूसरे पड़ाव का ऐलान।पहले पड़ाव में 835 करोड़ रुपए से गांवों में 19 हजार132 काम मुकम्मल हो चुके हैं।
  • ग्रामीण जनसंख्या को अगले दो साल के अंदर पेयजल मिलेगा।इसपर 1200 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • अगले दो साल में शहरी वातावरण सुधार प्रोग्राम पर 1046 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे
  • राज्य के सभी ग्रामीण और शहरी परिवारों को 5 लाख रुपए सेहत बीमा मुहैय्या करवाने के लिए सरबत सेहत बीमा योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा।
  • महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए माता तृप्ता महिला योजना और माता कस्तूरबा महिला योजना पर जल्द शुरू होगा काम।
  • राज्य सरकार दिव्यांग लोगों को आर्थिक तौर पर मजबूती प्रदान करने के लिए स्कीम को जल्द मिलेगा अंतिम रूप
  • गेहूं की सुचारु और निर्विघ्न खरीद यकीनी बनाने से किसानों को 26000 करोड़ रुपए की सहायता प्राप्त हुई।
  • सरकारी स्कूलों में 12वीं में पढ़ने वाले 1.74 लाख स्टूडेंट्स को इस साल स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं,जो शिक्षा हासिल करने में उन्हें सहायक सिद्ध होंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.