पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से मंगलवार को 12वीं क्लास का रिजल्ट जल्दबाजी में निकाल दिया गया। इस कारण इस बार पहले तीन स्थानों पर आने वाले स्टूडेंटस के नाम तक घोषित नहीं किए गए। इस बार बोर्ड का नतीजा 90.98 प्रतिशत रहा है। इसमें लड़कियां की पास प्रतिशतता 92 फीसदी और लड़कों की पास प्रतिशतता 89.56 रही है।
पिछले साल से बेहतर रहा रिजल्ट
शिक्षा विभाग के सेक्रेटरी-कम-बोर्ड चैयरमेन किशन कुमार ने ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया। इस मौके उन्होंने कहा कि इस बार बोर्ड की परीक्षा में दो लाख 86 हजार 378 स्टूडेंटस शामिल हुए थे। जिनमें से 2 लाख 60 हजार 545 स्टूडेंटस पास हुए है। इस बार पास 90.98 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए, जबकि पिछली बार 86.41 फीसदी रिजल्ट रहा था। बोर्ड 12वीं का रिजल्ट शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
ग्रामीण लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रेेगुलर परीक्षा में शहरी क्षेत्र की 55917 लड़कियों ने भाग लिया, जिनमें से 52 हजार 841 पास हुई। नियमित परीक्षाओंं में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.50 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 59073 लड़कों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 52 हजार 908 पास हुए। ग्रामीण क्षेत्र में 67 हजार 273 लड़कियों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 63 हजार 984 पास हुई हैं। ग्रामीण लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 95.11 रहा है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 83 हजार 180 लड़कों ने परीक्षा में पंजीकरण करवाया, जिनमें से 76 हजार 522 पास हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में लड़कों का पास प्रतिशत 92 फीसद रहा है।
साइंस विषय का परिणाम 94.82 फीसदी रहा
बोर्ड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार इस बार साइंस विषय का परीक्षा परिणाम 94.82 प्रतिशत रहा है। जबकि आर्ट विषय का परीक्षा परिणाम 92.87 प्रतिशत और कॉमर्स विषय का परीक्षा परिणाम 91.05 प्रतिशत रहा।