चंडीगढ़. पंजाब सरकार अब बिल्डिंग बाइलॉज में बदलाव की तैयारी कर रही है। अब सभी बिल्डर्स को प्राइवेट और सरकारी इमारतों में काेराेना महामारी की रोकथाम के प्रबंध करने जरूरी होंगे। जब भी कोई बिल्डर किसी इमारत का नक्शा बनाएगा तो उसमें महामारी की रोकथाम के उपायों का प्रावधान पहले दिखाना होगा। अगर नक्शे में ऐसा प्रबंध नहीं है तो विभाग उस नक्शे को पास नहीं करेगा।
नियमों को दरकिनार कर कोई बिल्डर इमारत बनाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से स्थानीय निकाय, राजस्व, आवास एवं शहरी विकास विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आदेश जारी किए जाएंगे। सरकार ने बाइलॉज में परिवर्तन करते हुए तय किया है कि पिछले कुछ समय में जिन बिल्डिंग्स का नक्शा पास होने क बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, उनमें भी महामारी की रोकथाम के उपाय करने जरूरी होंगे।