सख्ती:जालंधर, लुधियाना और पटियाला में आज से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू, सूबे में कोरोना के बढ़ते केसों के बाद सरकार ने किया अलर्ट

सीएम ने कहा- अगस्त के आखिर में पीक पर जा सकता है कोरोना, लक्षण दिखें तो कराएं जांच 24 की मौत, लुधियाना में विधायक समेत सूबे में 851 संक्रमित

चंडीगढ़। सूबे में अगस्त के आखिर और सितंबर में कोरोना के पीक पर जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर लाइव कार्यक्रम में यह जानकारी दी। कोरोना के बढ़ते केसों के चलते 3 जिलों जालंधर, पटियाला और लुधियाना में शनिवार से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।

अन्य जिलों में कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। इसमें केवल आवश्यक चीजों के वाहनों को ही आवाजाही की मंजूरी होगी। अगर कोई वाहन नाइट कर्फ्यू के दौरान पकड़ा गया तो उसे इंपाउंड किया जाएगा। सीएम ने कहा नाइट कर्फ्यू को अभी इतनी सख्ती से लागू नहीं किया जा रहा था।

लेकिन अब सख्ती कराई जाएगी। शहरों व कस्बों में सरकारी व निजी क्षेत्र में मरीजों का इलाज करने को लेकर इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट प्लान तैयार करने को भी कहा। सीएम ने कहा कि 4 नई लैब सोमवार से काम शुरू कर देंगी। कोई भी अस्पताल इलाज से मना नहीं कर सकता है।

बेंगलुरू में हॉकी के कप्तान जालंधर के मनप्रीत भी पॉजिटिव

सूबे में शुक्रवार काे 865 नए मरीज मिले और 24 की मौत हुई। लुधियाना में 10, बठिंडा में 3, जालंधर, अमृतसर व नवांशहर में 2-2, फतेहगढ़, मोहाली, संगरूर, पटियाला और फाजिल्का में 1-1 मरीज की मौत हुई। लुधियाना में एक मृतक जम्मू से है उसे टोटल में एड नहीं किया गया। मृतकों का आंकड़ा अब 549 और संक्रमितों की संख्या 22,373 पहुंच गई है। लुधियाना में विधायक संजय तलवाड़, बेंगलुरू में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान जालंधर के मनप्रीत सिंह और दिल्ली में शिअद के राज्यसभा मेंबर नरेश गुजराल संक्रमित पाए गए।

कहां कितने मरीज मिले
जालंधर 124, लुधियाना 132, पटियाला 115, अमृतसर 59, मोहाली 50, गुरदासपुर 47, तरनतारन 48, बरनाला 37, पठानकोट 29, संगरूर 28, कपूरथला 21, राेपड़ 16, मुक्तसर 13, नंवाशहर 4, माेगा 17, मानसा 4, फिरोजपुर 12, होशियारपुर 7, फाजिल्का 8, फतेहगढ़ 14, फरीदकोट में 7, बठिंडा 65

अब बिना मास्क के पकड़े जाने पर 1 घंटे वहीं खड़ा रहना होगा
सीएम ने कहा कि लगातार उन्हें लोगों द्वारा मास्क नहीं पहनने की शिकायतें मिल रही हैं। सरकार ने अब मास्क पहनने को लेकर एक हफ्ता सख्ती करने का फैसला किया है। अब कोई बिना मास्क पहने मिला तो उसे मौके पर ही मास्क पहनकर एक घंटे खड़ा रखा जाएगा। सीएम ने कहा लोग खुद जागरूक होकर अपने टेस्ट सरकारी या निजी अस्पतालों में कराएं ।

केंद्र के निर्देश: काेराेना से होने वाली मृत्यु दर 1% तक लाएं

केंद्र ने सभी राज्यों काे निर्देश दिए हैं कि काेराेना संक्रमण से मृत्यु दर किसी भी हाल में 1% से ज्यादा न बढ़ने दें। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाएं। मृतकाें की संख्या कम हाेने पर ही माना जाएगा कि महामारी से निपटने में सफल रहे। फिलहाल देश में मृत्यु दर 2.05% है। इसे देखते राज्यों से माैताें की संख्या कम करने पर फोकस करने काे कहा है।

राज्याें काे भेजे पत्र में कहा है कि हर सप्ताह कोरोना से होने वाली मौत का ऑडिट करें। इसमें मृतकों की उम्र, पहले की बीमारी, अस्पताल किस स्थिति में लाए गए, क्या इलाज दिया गया इत्यादि का विश्लेषण कर मौत का कारण तलाशा जाए। उधर, देश में शुक्रवार को कोरोना के 60,975 नए मरीज मिले और 937 की मौत हुई। देश में अब तक 42,510 की मौत और 20,80,905 संक्रमित हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.