चंडीगढ़. पंजाब में काेराेना वायरस से माैत और पाॅजिटिव केस मिलने के बाद पंजाब सरकार ने एहतियातन सभी परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी हैं और अध्यापकों को छुट्टी पर भेज दिया है। सूबे में इन दिनों बोर्ड एवं दूसरी परीक्षाएं चल रही हैं। ऐसे में सब कमेटी ने बच्चों और शिक्षकों को काेरोना वायरस से बचाने के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा की सभी बोर्ड की परीक्षाओं को भी 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण और केंद्र सरकार की एडवाइजरी के मद्देनजर राज्य सरकार ने पंजाब पुलिस के सभी ट्रेनिंग प्रोग्राम तुरंत प्रभाव से बंद कर दिए हैं।
पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि जरूरत पड़ने पर स्कूलों की इमारतों को आइसोलेशन वार्डों में तब्दील किया जा सकता है। सिंगला ने बताया कि स्कूली गतिविधियों पर अस्थाई तौर पर रोक लगाने के साथ-साथ पंजाब सरकार द्वारा लोगों को इस वायरस के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक स्तर पर मुहिम चलाई गई है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत राज्य के हर गांव और शहरों के हर वार्ड में स्वास्थ्य विभाग के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त टीमों द्वारा लोगों को घर-घर जाकर कोरोना वायरस के लक्षणों और इससे बचने के लिए एहतियाती कदमों के बारे में सचेत किया जा रहा है।
‘पब्लिक डीलंग्स’ तत्काल प्रभाव से बंद
इसके अलावा अपने कर्मचारियों का ध्यान रखते हुए सरकारी कार्यालयों में सभी प्रकार की ‘पब्लिक डीलंग्स’ तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है। मंत्री ने कहा कि मंत्री समूह ने विवाह और अंतिम संस्कार जैसे किसी भी समारोह के लिए लोगों की संख्या को 20 तक सीमित करने का भी निर्णय लिया है। पहले यह संख्या 50 तय की गई थी। ऐसे समारोहों के आयोजकों को हैंड वॉशिंग प्रोटोकॉल और उचित सफाई का पालन करने की सलाह दी गई है।
सभी हवालातियों को नहीं रखा जाएगा एक साथ
इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी झगड़ में अगर दो से अधिक लोगों को हवालात में बंद करने की आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें एक जगह इकट्ठा न रखा जाए। इसके लिए आसपास के थानों से संपर्क कर उन्हें वहां अलग अलग रखा जाए ताकि कोरोनावायरस के खतरे से बचा जा सके।
बहादुरगढ़ पंजाब पुलिस एकेडमी बंद
इनमें पीएपी, फिल्लौर, बहादुरगढ़ पंजाब पुलिस एकेडमी, जहानखेलां में चल रहे सेंटर्स पर ट्रेनिंग बद कर दी गई है। इन सभी ट्रेनिंग सेंटर्स पर वर्तमान समय में लगभग 3000 कर्मचारियों की ट्रेनिंग चल रही थी, जिसे तुरंत स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला डीजीपी, होम सेक्रेटरी और अन्य विभागीय अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग के बाद लिया गया। प्रदेश में ऐसा पहली बार किया गया। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि स्थिति नियंत्रित होने के बाद ट्रेनिंग दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल अगले आदेशों तक सभी सेंटर्स पर ट्रेनिंग स्थगित रहेगी।
स्टेट बैंक में बारी-बारी से 5-5 लोगों को ही अंदर जाने की इजाजत
सादिक में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के बढ़ने से भारतीय स्टेट बैंक की सादिक शाखा ने अब बैंक का गेट बंद कर काम करना शुरू किया है। इसके तहत अंदर जाने वाले ग्राहकाें की संख्या पांच तक सीमित कर दी गई है। 5 लोगों के काम संपन्न होने के बाद उनके बाहर जाने पर ही फिर 5 लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है। बैंक प्रबंधकों ने बताया कि यह वैकल्पिक प्रबंध कोरोना वायरस का प्रकाेप कम हाेने तक लागू रहेगा।
सतर्कता
केरल से पहुंची नर्स को आइसोलेशन वार्ड में रखा
संगरूर में कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी ने बताया कि केरल से संगरूर पहुंची स्टाफ नर्स को निगरानी के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। हालांकि, कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे, लेकिन केरल में कोरोना का अधिक असर के चलते सावधानी बरती जा रही है। अब तक संगरूर में 5 शकी मरीजों की जांच निगेटिव आई है।
नोवल कोरोना वायरस के चलते मेडिकल स्पेशलिस्ट वॉक इन इंटरव्यू स्थगित
लुधियाना में कोरोना के चलते सेहत महकमे द्वारा लिया जाने वाला मेडिकल अफसर (स्पेशलिस्ट) का वॉक इन इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया है। सेहत महकमे ने इस पोस्ट के लिए 360 पदों का इंटरव्यू 20 व 21 मार्च को चंडीगढ़ में रखा था। अगली तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
31 तक सालासर और खाटू श्याम मंदिर के कपाट बंद
अबोहर में प्रशासन ने पब्लिक प्लेस पर ज्यादा लाेगाें के जुटने पर राेक लगा दी है। इसके तहत जिला प्रशासन और धार्मिक संस्थाओं ने एहतियात बररते हुए अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। राजस्थान में श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था के केंद्र सालासर में श्रीबालाजी धाम और खाटू श्याम मंदिर को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है।