चंडीगढ़ / बहबलकलां मामले में न्याय नहीं मिला तो कांगड़ के घर के सामने करूंगी आत्मदाह: जसबीर कौर

पुलिस फायरिंग के मुख्य गवाह की पत्नी जसबीर कौर ने विधानसभा के बाहर सरकार को दी धमकी राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़-ढिल्लो को बर्खास्त कर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराए सरकार

चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को आखिरी दिन था। इस दौरान शिअद के विधायक बहबलकलां पुलिस फायरिंग के मुख्य गवाह सुरजीत सिंह की पत्नी जसबीर कौर और बेटे लखविंदर सिंह को लेकर विधानसभा पहुंच गए। वहां अकाली नेताओं ने पीड़ित परिवार को तंग करने और धमकाने के लिए मंत्री गुरप्रीत कांगड़ तथा फरीदकोट विधायक कुशलदीप ढिल्लो को तत्काल बर्खास्त करने तथा दोनों पर आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह

जसबीर कौर ने कहा कि यदि बहबलकलां मामले में न्याय नहीं मिला तो कांगड़ के घर के सामने आत्मदाह कर लूंगी। वहीं इस प्रेस कान्फ्रेंस से पहले अकाली विधायक मनप्रीत सिंह अयाली ने बहबलकलां मामले को विधानसभा में उठाया। इसके अलावा अकाली विधायक हरिंदर पाल सिंह चंदू माजरा ने डेराबस्सी इलाके और इससे सटे हरियाणा के इलाके में चल रही फैक्टरियों के केमिकल युक्त पानी को घग्घर नदी में गिराए जाने के मुद्दे को उठाया।

सरकार ने दिया कार्रवाई का भरोसा

मामले को लेकर सरकार ने भी गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया। इस पर कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा ने सदन को बताया कि यह चिंता का विषय है। लेकिन सरकार जागरूक है। सरकार 22 एसटीपी लगा चुकी है और 8 अभी प्रोसेस में है ताकि सीवरेज के पानी को नदियों में गिरने से रोका जा सके। इस पर विधायक चंदूमाजरा ने कहा कि वह सीवरेज के पानी की नहीं बल्कि फैक्टरियों से गिराए जाने वाले विषैले पानी की बात कर रहे हैं। हरियाणा की कई फैक्टरियों का पानी भी घग्घर नदी में डाला जा रहा है।

कांग्रेसियों के परेशान करने से हुई सुरजीत की मौत : मजीठिया
पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया ने कहा-बहबलकलां के मुख्य गवाह सुरजीत को कांग्रेसी नेताओं ने मानसिक तौर पर इतना परेशान किया गया कि उनकी मौत हो गई। कांग्रेसियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से सुरजीत के घर छापे मरवाए और अपने करीबियों से धमकी दिलाई। यहां तक कि कांग्रेसी नेताओं ने सुरजीत के घर गोलियां चलाने वाले मनजिंदर बिट्टा की गिरफ्तारी नहीं होने दी।

जसबीर कौर बोलीं- मेरे परिवार को कोई नुकसान होने पर कांगड़ और कुशलदीप को ही जिम्मेदार माना जाए

जसबीर कौर ने कहा कि बेशक वह सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर उनसे सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुकी है, जिन्होंने उसे धमकाया था तथा उसके घर के सामने गोलियां चलाई थी, पर इस मामले में कोई कार्रवाई नही की गई है। उन्होंने कुशलदीप ढिल्लों तथा मनजिंदर बिट्टा की फोटो दिखाकर ढिल्लों ने ऐसे दावों की भी पोल खोली कि वह जसबीर कौर के घर पर दो बार गोली चलाने वाले मनजिंदर सिंह बिट्टा को नही जानता। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उसने जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है, ढिल्लों उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश कर रहा है।

गुरप्रीत कांगड़ बोले- बरगाड़ी कांड के शहीदों की लाशें उठवाने को दिए करोड़ों रुपयों पर बयान दें सुखबीर

राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने कहा कि शिअद प्रधान सुखबीर बादल स्थिति स्पष्ट करें कि उन्होंने करोड़ों रुपए की राशि लाशें उठवाने के लिए क्यों दी थी। कांगड़ ने कहा कि मैं इस मामले में पहले ही स्पष्ट कर चुका हूं कि उनका सुरजीत सिंह की मौत या बिजली चोरी के मामले से कोई संबंध नहीं है। जसबीर कौर किसी को राजनीतिक लाभ देने के लिए झूठे आरोप लगा रही हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रबंध करने वाले मजीठिया का फर्ज बनता था कि जसबीर कौर द्वारा सुखबीर बादल पर बरगाड़ी कांड में शहीद सिंहों की लाशें उठवाने के लिए कुछ व्यक्तियों को करोड़ों रुपए देने के मामले में बोलते। जसबीर कौर के करोड़ों रुपए देने के दोषों का जवाब मौके पर ही देते क्योंकि यह दोष बहुत गंभीर हैं परंतु मजीठिया ने इस संबंधी एक भी शब्द नहीं बोला जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि जसबीर कौर के सुखबीर सिंह पर लगाए गए आरोप सच्चे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.