चंडीगढ़. मशहूर क्रिकेटर, कॉमेडियन और राजनेता नवजोत सिद्धू अब एक नए अंदाज में नजर आएंगे। वे यूट्यूबर बन गए हैं और उन्होंने अपना एक चैनल शुरू किया है। उनके चैनल का नाम है ‘जित्तेगा पंजाब’ और इसे खोलने का मकसद है लोगों के साथ अपने विचार साझा करना। सियासत से अरसे से ‘गायब’ पंजाब के फायर ब्रांड नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह जल्द ही नए मंच पर नजर आएंगे। सिद्धू जल्द ही साेशल मीडिया पर नए अंदाज में नजर आएंगे। 9 महीनों से सत्ता के गलियारों से दूर नवजोत सिद्धू अब अपना यूट्यूब चैनल शुरू करेंगे। इसका नाम होगा ‘जीतेगा पंजाब’ और इसके जरिए वह लोगों से रूबरू होंगे।
मीडिया से भी दूरी बनाए हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने आज एक बयान जारी इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह लोगों से नए मंच के माध्यम से रूबरू होंगे और अपने विचार रखेंगे। सिद्धू ने बताया कि वह यूट्यूब चैनल ‘जीतेगा पंजाब’ के जरिए विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे और पंजाब के लोगों की नब्ज को समझने की कोशिश करेंगे।
- मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ पैदा हुए राजनीतिक विवाद के बाद नवजोत सिद्धू इन दिनों प्रदेश की राजनीति में अलग-थलग पड़ गए हैं। ऐसे में इस चैनल के जरिए सिद्धू उन लोगों को अपने विचार संगोष्ठियों, इंटरव्यू व संवाद करने का खुला न्योता देंगे, जो पंजाब की तरक्की के प्रति नई सोच रखते होंगे।
- नवजोत सिद्धू का चैनल पंजाब के पुनर्निर्माण व पुर्नजागृति की तरफ ले जाने के प्रयासों का एक प्लेटफॉर्म होगा। सिद्धू ने दावा किया कि नौ महीनों के आत्ममंथन व आत्मउत्थान के बाद वह पंजाब के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
- इस चैनल के माध्यम से वह पंजाब के पुनर्निर्माण व एक कल्याणकारी राज्य के रूप में एक ठोस रोडमेप पर चर्चा करेंगें। यह चैनल श्री गुरु नानक देव जी द्वारा बताए गए भाईचारे, प्यार व शांति के मार्ग से प्रेरणा लेकर अपने विचार पंजाब व देश की जनता के समक्ष रखेगा।
पंचलाइन भी बेहद खास
नवजोत सिद्धू ने कहा कि वह समान विचार वाले लोगों को अपने इस चैनल पर आमंत्रित करेंगे और उनके साथ इंटरव्यू और बहस के जरिए मुद्दों के निवारण व विश्लेषण की कोशिश करेंगे। अपने बयान में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 9 महीनों में उन्होंने जो चिंतन और मनन किया है उससे एक बात यह सामने आई है कि पंजाब के मुद्दों पर ना केवल अपनी बात रखनी होगी बल्कि इसका सही करने के लिए एक रोडमैप भी तैयार करना होगा।
बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देेने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू दो-तीन अवसरों को छोउ़कर सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं। उन्होंने मीडिया से भी दूरी बना रखी है।
सिद्धू यू- ट्यूब चैनल शुरू करने के बाद नौ महीने बाद पहली बार लोगों के सामने होंगे। इससे पहले हालांकि वह श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन के अवसर पर सामने आए थे, लेकिन वह पाकिस्तान में आयोजित समारोह में शामिल हुए थे। वहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के समारोह को उन्होंने संबोधित किया था। इसके बाद भारत आने पर वह खामोश ही रहे। इसके बाद वह फिर ‘अज्ञातवास’ पर चले गए थे।
नवजोत सिद्दू अमृतसर ईस्ट हलके से विधायक हैं और वह कुछ अवसरों पर अपने इलाके के लोगों से रूबरू हुए थे, लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखी। इसी बीच उन्होंने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी लेकिन उसके बारे में उन्होंने बयान जारी कर बताया था कि वह उन्हें पंजाब की स्थिति से अवगत करवा कर आए हैं। सिद्धू के आम आदमी पार्टी के साथ जाने की भी चर्चा चली लेकिन अभी तक उस पर कोई बात आगे नहीं बढ़ी है।