पंजाब में कोरोना / श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व रागी समेत राज्य में एक ही दिन में 5 लोगों को संक्रमण की पुष्टि, कुल मरीज 46; चंडीगढ़ शहर में भी एक और को पुष्टि के बाद 16 लोग संक्रमित

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के नवांशहर से 19 और मोहाली से 10 मामलों समेत पंजाब में कुल 45 मरीज, होशियारपुर में 6 तो जालंधर में 5 लोग संक्रमित चंडीगढ़ में कुल 16 संक्रमितों में बीते 24 घंटे में 3 लोग शामिल, जो विदेश से आने व दूसरे के संपर्क से हुए रोगी

चंडीगढ़/जालंधर. पंजाब और राजधानी चंडीगढ़ में कर्फ्यू के बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। बुधवार को मोहाली में 3, जबकि अमृतसर और लुधियाना में 1-1 मरीज को संक्रमण की पुष्टि के बाद अब तक सामने आए कुल 46 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है, एक ठीक हो चुका है। साथी चंडीगढ़ शहर में भी संक्रमितों की संख्या आज 1 और बढ़कर कुल 16 हो चुकी है। अमृतसर में बुधवार को पॉजिटिव मिले व्यक्ति की पहचान श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व हुजूरी रागी भाई निर्मल सिंह खालसा के रूप में हुई है।

अपडेट्स

  • कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से नवांशहर जिले के गांव पठलावा के 70 वर्षीय बुजुर्ग की 18 मार्च को मौत हो गई। वह गुरुद्वारे में पाठी था और बीते दिनों जर्मनी से इटली के रास्ते पंजाब वापस आया था। संक्रमण की पुष्टि मौत के अगले दिन 19 मार्च को हुई थी।
  • रविवार रात करीब 8 बजे अमृतसर के गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दाखिल होशियारपुर जिले के गांव मोरांवाली के एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। खास बात यह रही कि वह भी नवांशहर के पाठी के संपर्क में आए हुए लोगों की लिस्ट में था।
  • इसके बाद सोमवार शाम साढ़े बजे के करीब पटियाला में भर्ती लुधियाना के अमरपुरा की 42 वर्षीय महिला की भी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गई। पंजाब में इतनी कम उम्र में मौत का यह पहला मामला है। उसके इलाके में रहने वाली एक लाख की आबादी को घर से बाहर निकलने पर केस दर्ज करने की चेतावनी दी गई है।
  • अब मंगलवार दोपहर मोहाली के 65 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई। वह चंडीगढ़ में पीजीआईएमईआर में उपचाराधीन था और सोमवार को ही उसे संक्रमण की पुष्टि हुई थी। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बीते 44 घंटे के वक्त में राज्य में यह तीसरी और अब तक की चौथी मौत है।
  • देर शाम चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन में दो और कोरोना पॉजिटिव केसे की पुष्टि हुई थी। इसमें 31 वर्षीय एक युवक नया गांव के मृतक बुजुर्ग के संपर्क में आया है। दूसरा 40 वर्षीय युवक कनाडा से आए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया था।
  • इसके बाद बुधवार को चंडीगढ़ में एक तो मोहाली के तीन और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें चंडीगढ़ सेक्टर-35 का एक शराब व्यापारी शामिल है, वहीं मोहाली के फेज-9 की एक महिला-एक बच्ची के अलावा जगतपुरा के 55 साल के व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।
  • मोहाली में पॉजिटिव पाई गई महिला व बच्ची कनाडा से आए चंडीगढ़ निवासी युवक और उसकी पत्नी के संपर्क में थी। जगतपुरा का रहने वाला व्यक्ति सेक्टर-30 के दुबई से आए मोटर मेकेनिक के संपर्क में आया बताया जा रहा है।
  • इसी बीच लुधियाना में सामने आए संक्रमण के तीसरे मामले में भी महिला ही है। यह सोमवार को दम तोड़ चुकी 42 वर्षीय महिला के सील किए गए इलाके से है। साथ ही पिछले काफी दिन के बाद अमृतसर में भी बुधवार को एक और पॉजिटिव केस सामने आया है।

किस इलाके में कितने लोग संक्रमित?

  • मौजूदा स्थिति में पंजाब और चंडीगढ़ कुल 57 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 19 संक्रमित लोगों की सबसे बड़ी संख्या नवांशहर जिले में है। दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ में 16 केस पॉजिटिव हैं।
  • इसके अलावा मोहाली में 10, होशियारपुर में 6, जालंधर जिले में 5, लुधियाना में 3, पटियाला में तो अमृतसर में दो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
  • नवांशहर, होशियारपुर और जालंधर में कुल संक्रमित 25 लोग अकेले नवांशहर के पाठी के संपर्क में थे, इसके अलावा भी बहुत से लोग और भी जांच के घेरे में आए। गनीमत रही कि इन 25 के अलावा बाकी लोग संक्रमण से मुक्त पाए गए।

पंजाब और चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के बुधवार तक 62 केस सामने आ चुके हैं। चार संक्रमितों की मौत हो चुकी है। संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है। पंजाब में 10 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है। लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर ने पूरे पंजाब में तमाम नेताओं और अफसरों की सुरक्षा में लगे 1900 पुलिसकर्मियों को बुला लिया है। सिर्फ लुधियाना में ऐसे 193 पुलिसकर्मी हैं।

इसी बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंत्रियों के साथ कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा की थी। इसके बाद गृह विभाग को नए आदेश जारी किए गए हैं। इनमें कर्फ्यू को 14 अप्रैल तक बढ़ाने की बात कही गई है। हालांकि, इस दौरान डाकघर और कुरियर सेवाएं खुली रहेंगी। बैंक और एटीएम भी खुलेंगे। साथ ही, मेडिकल स्टाफ और मरीजों को भी इस अवधि में कर्फ्यू पास बनवाने की जरूरत नहीं होगी।

विदेश से आने वाले नियम नहीं मानेंगे तो होगी सख्ती
सरकार ने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया है कि विदेश से आए लोगों को निर्धारित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाया जाए। जिनमें कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे, उन्हें घर में क्वारैंटाइन किया जाए और लक्षण सामने आने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती करें। उधर, पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता की विदेश से लौटी बेटी का होम क्वारैंटाइन खत्म हो गया है। वह 16 मार्च को आई थीं।

जालंधर में बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती की।

जालंधर के कुछ इलाकों में सीआरपीएफ तैनात

जालंधर में पंजाब पुलिस को सपोर्ट करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई है। कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि शहर में मकसूदां सब्जी मंडी, दिलकुशा मार्केट और दाना मंडी समेत कई हॉट स्पॉट को तुरंत प्रभाव से कवर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बेवजह कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ लगाई गई है। इससे पहले जालंधर की मकसूदां सब्जी मंडी में उमड़ रही भीड़ और नियमों का पालन न करने पर मंगलवार रात प्रशासन ने पांच दुकानदारों लाइसेंस रद्द कर दिए। हिदायत दी कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं किया तो मंडी को बंद करवा दिया जाएगा। हालांकि, बुधवार की जो तस्वीरें आईं, उसमें भी मंडी में किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई।

लुधियाना में 4 अस्थायी जेल तैयार, 6000 लोगों को बंद करने की व्यवस्था
लुधियाना में पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि शहर में कर्फ्यू तोड़ने वालों के लिए चार अस्थायी जेलें तैयार की गई हैं, जिनमें 6 हजार लोगों को बंद किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 200 लोगों को अस्थायी जेलों में भेजा गया था। हालांकि माफी मांगने के बाद इन्हें चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.