चंडीगढ़, [वैभव शर्मा]। पंजाब यूनिवर्सिटी में सितंबर माह में होने वाले सीनेट चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। दोनों ही ग्रुप इस बार जीत के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। सीनेट में अभी गोयल एंड गोयल ग्रुप का दबदबा नजर आ रहा है, लेकिन प्रो. सुभाष शर्मा भी इस बार चुनाव में बाजी मार सकते हैं। डीएवी कॉलेज खेमा प्रो. शर्मा के संपर्क में है।
सीनेट चुनाव का असर केवल कैंपस में ही नहीं बल्कि पंजाब के कॉलेजों में भी देखने को मिल रहा है। चंडीगढ़ और पंजाब में पीयू मान्यता प्राप्त 119 आर्टस डिग्री कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में से आठ अध्यापक उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला इस बार 2387 मतदाता करेंगे। जानकारी के अनुसार आठ सीटों के लिए पंजाब और चंडीगढ़ के कॉलेज से 15 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
सात सीनेट सदस्य दोबारा आजमाएंगे अपनी किस्मत
20 सितंबर को डिग्री कॉलेज से आठ सीटों के लिए होने वाले चुनावों में इस बार सात मौजूदा सीनेट सदस्य पुन: चुनाव लड़ेंगे। जबकि एक सीट सीनेट सदस्य डॉ. दलीप कुमार के सेवामुक्त होने के कारण खाली हो गई है। चर्चा यह है कि सात सीटों के लिए मौजूदा सीनेट सदस्यों की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है, जबकि खाली हुई एक सीट के लिए नए उम्मीदवारों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
चार नए उम्मीदवार चुनाव मैदान में
इस बार चंडीगढ़ के कॉलेजों से चार नए उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इनमें पीजीजीसीजी-11 से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार, एसडी कॉलेज-32 से डॉ. मधु शर्मा, एमसीएम डीएवी कॉलेज-36 से डॉ. बिंदू डोगरा और डॉ. जगतार सिंह पहली बार चुनाव मैदान में उतरेंगे। पंजाब और चंडीगढ़ से कॉलेज में लगभग 2387 वोट हैं जबकि चंडीगढ़ के कालेजों में लगभग 670 वोटर हैं।
इन उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला
श्री गुरू गोबिंद सिंह कॉलेज-26 से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. इंद्रपाल सिंह सिद्धू, खालसा कॉलेज गढ़दीवाला जिला होशियारपुर से असिस्टेंट प्रोफेसर जगदीप कुमार, डीएवी कालेज-10 से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कैलाश चंद्र मेहता, एएस कॉलेज खन्ना लुधियाना से एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. केके शर्मा, डीएवी कालेज-10 से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शमिंदर सिंह संधू, गोपीचंद आर्य महिला कॉलेज अबोहर से एसोसिएट प्रोफेसर सुरिंदर कौर मौजूदा सीनेट सदस्य पुन: चुनाव लड़ेंगे।