पंजाब में मुनाफाखोरों की करतूत: कर्फ्यू में आटे की कालाबाजारी कर पांच रुपये प्रति किलो किया महंगा

पंजाब में कोरोना के मद्देनजर कर्फ्यू लागू है और इस हालत का कुछ मुनाफाखोर फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं। राज्‍य में आटे की कालाबाजारी की जा रही है।

चंडीगढ़। कोरोना वायरय के कारण पंजाब में कर्फ्यू लागू है। इस हालात का कुछ मुनाफाखोर फायदा उठाने में लगे हुए हैं। ये लोग आवश्‍यक चीजों खासकर राशन की कालाबाजारी करने में जुट गए हैं। राल्‍य में आटे की भी कालाबाजारी शुरू हो गई है। भले ही प्रदेश सरकार ने आटे की छह लाख थैली बांट दी हो, लेकिन दुकानदार आटे की कमी दिखाकर दो से पांच रुपये प्रति किलो ज्यादा वसूल रहे हैैं। इसका मुख्य कारण मोहल्ला स्तर पर आटा चक्की न चलने को बताया जा रहा है। यही नहीं पंजाब के विभिन्न जिलों में भी ब्रांडिड व नान ब्रांडिड आटा बेचने वालों ने भी लोगों को ठगने का काम शुरू कर दिया है। यब सब ऐसे समय में हो रहा है जब सरकार ने ओपन मार्किट में गेहूं उपलब्ध करवा रखी है व सभी तरह की चक्कियां खुली है व आटा रुटीन में पीस रही है। इस तरह की शिकायतों के बाद राज्य सरकार ने सभी जिला प्रमुखो को मामले की जांच करवाने व इसमें कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कारर्वाई करने की हिदायत दी है।

बिना ब्रांड वाले दस किलो आटे की थैली 250 से बढ़कर 300 की हुई

Leave A Reply

Your email address will not be published.