पंजाब में कोराेना का हमला तेज हुआ, 24 घंटे में 849 नए मरीज और 16 की मौत

पंजाब में कोरोना वायरस का हमला तेज हो गया है। राज्‍य में 24 घंटे में 849 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इस दौरान राज्‍य में 16 मरीजाें की मौत हो गई।

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना का हमला तेज हो गया है। राज्‍य में 24 घंटे में कोरोना के 849 नए केस आए। एक दिन में इससे पहले अधिकतम 614 केस आए थे। कुल 16 मरीजों की मौत हो गई जिनमें सबसे ज्यादा लुधियाना में छह ने दम तोड़ा। 16 में से नौ मरीज पहले से ही कई बीमारियों से पीडि़त थे। प्रदेश में मरने वालों की संख्या 398 हो गई है, जबकि कुल केस 16,514 हो गए हैैं। 225 और लोगों के ठीक होने के साथ ही कुल संख्या 10,734 हो गई है।

एक डीएसपी, छह एएसआइ सहित आठ कैदी भी पॉजिटिव, बठिंडा में दो व होशियारपुर में एक मरीज की मौत

लुधियाना में 58 व 47 साल के दो पुरुषों, 24 साल की युवती और 43, 65 व 66 साल की महिलाओं की मौत हो गई। इनमें से पांच मरीज पहले से ही कुछ और बीमारियों से पीडि़त थे। जिले में कुल 226 पॉजिटिव केस आए जिनमें आठ मरीज दूसरे जिलों के हैैं। जालंधर में 55 व 70 साल के पुरुषों और 49 साल की महिला की मौत हो गई। तीनों को डायबिटीज, हाइपरटेंशन व ब्लड प्रेशर पहले से ही था। महिला लुधियाना की रहने वाली थी। कुल 100 केस आए जिनमें दो अन्य जिलों के हैैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.