बोर्ड एग्जाम के लिए CBSE बोला- नहीं बढ़ाई 24 गुना फीस, दूर किया कन्फ्यूजन

देश के सभी छात्रों के लिए यह फीस 750 थी जो बढ़ा कर 1500 रुपये की गई है. दृष्टिहीन छात्रों के लिए कोई शुल्क नहीं है.

नई दिल्ली। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए सीबीएसई एग्जाम फीस बढ़ाए जाने पर बोर्ड ने सफाई दी है. अब सभी छात्रों को अब 750 रुपये के बजाए 1500  रुपये का शुल्क जमा कराना होगा. पहले मीडिया में कुछ ऐसी खबरें थीं कि बोर्ड ने एससी/एसटी छात्रों की फीस 50 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दी है.

 

बोर्ड ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड की फीस हर जगह एक समान है. सिर्फ दिल्ली सरकार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए भुगतान करती है. बढ़ी हुई फीस के मामले में भी दिल्ली सरकार एससी/एसटी के छात्र-छात्राओं के लिए भुगतान कर सकती है. पेमेंट का तरीका दिल्ली सरकार और छात्रों का आंतरिक मसला है.

सीबीएसई ने कहा कि यह स्पष्ट किया जा चुका है कि परीक्षा की फीस पूरे देश में बढ़ाई गई है न कि सिर्फ दिल्ली में. यह बढ़ोतरी 5 साल के बाद की गई है. सीबीएसई से संबद्ध देश-विदेश के सभी स्कूलों में छात्रों की सभी श्रेणियों के लिए यह बढ़ोतरी की गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.