CBSE 10th-12th Board Exam Date: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान

CBSE 10th-12th Board Exam Date: अभी तक सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं हो सका है. अब 31 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा होगी.

0 1,000,252

नई दिल्ली। CBSE 10th-12th Board Exam Date: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की डेटशीट कल यानि 31 दिसंबर को जारी होने की संभावना है. इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने बयान में कहा कि कल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा तारीखों का ऐलान हो सकता है.

बता दें कि अभी तक सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं हो सका है, जिसको लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के संबंध में अभिभावकों और  स्टूडेंट्स से सोशल मीडिया के जरिये लाइव जुड़कर रायशुमारी की थी, जिसके बाद अब 31 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा की तिथियों की घोषणा होगी.

आज होगी घोषणा

इससे ठीक पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि वह कोशिश करेंगे कि आज 31 दिसंबर को  बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित कर सकें. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि देश में अभी भी तमाम हिस्सों में स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है, इसलिए बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने का कोई विचार नहीं है. ये परीक्षाएं लिखित मोड में ही होंगी.

बताएंगे रोडमैप
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि राज्य सरकारों अभिभावकों और छात्रों से प्रतिक्रिया लेने के बाद हम कल बोर्ड परीक्षा के लिए रोडमैप की घोषणा कर रहे हैं. निशंक ने बताया कि कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा के जरिये 33 करोड़ छात्रों को शिक्षित किया जा चुका है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.