CBI के 15 अधिकारियों को मिलेगा इनाम, गृह मंत्रालय के मेडल के लिए चयनित

0 877,734

 

नई दिल्ली।  सीबीआई के 15 अधिकारियों को उनके बेहतरीन काम के लिए अवॉर्ड दिया जाएगा. इन अधिकारियों को जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक 2019 के लिए चुना गया है. सीबीआई के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों में भोपाल के डीएसपी भारतेंद्र शर्मा, नई दिल्ली के डीएसपी पेड्डीराजू बांदी, कोलकाता के डीएसपी चितरंजन दास, नई दिल्ली के डीएसपी पुस्पल पौल, नई दिल्ली के डीएसपी आलोक कुमार सिंह, नई दिल्ली के डीएसपी गुलशन मोहन राठी और बेंगलुरू के डीएसपी ब्रजेश कुमार शामिल हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.