बैंक बकाएदारों पर बड़ा एक्शन, 18 शहरों की 50 जगहों पर CBI की रेड

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बैंक ऋण के बड़े बकाएदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की.

0 855,553

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को देशभर में करीब 50 छापेमारी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने एक विशेष अभियान के तहत देशभर में बैंक फ्रॉड और घोटाले से जुड़े मामलों में 12 राज्यों के 18 अलग-अलग शहरों में एकसाथ यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि छापेमारी के बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न कंपनियों, फर्मों, उनके प्रमोटरों, निदेशकों और बैंक अधिकारियों के खिलाफ 14 मामले दर्ज किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक बैंकों से धोखाधड़ी के विभिन्न मामलों में सीबीआई की ओर से यह कार्रवाई की गई है.

विभिन्न मामलों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने मंगलवार को एक विशेष अभियान चलाकर पूरे देश में एकसाथ 50 जगहों पर एकसाथ छापेमारी की. बताया जा रहा है कि देश में 12 राज्यों के 18 शहरों में विभिन्न मामलों में सीबीआई की ओर से कार्रवाई के तहत टीमों ने 50 जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि बैंक ऋण के बड़े बकाएदारों के खिलाफ यह एक बड़ी कार्रवाई है. अधिकारियों ने बताया कि देशबर में यह कार्रवाई मंगलवार को सुबह एकसाथ शुरू की गई.

Leave A Reply

Your email address will not be published.