FDI नियमों के उल्लंघन के मामले में CBI ने NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय के खिलाफ केस दर्ज किया, विक्रम चंद्रा के घर छापेमारी

एफडीआई नियमों के उल्लंघन के मामले में सीबीआई ने प्रणय रॉय और राधिका रॉय के खिलाफ केस दर्ज किया है. पहले भी सीबीआई प्रणय रॉय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है. जांच एजेंसी ने जून 2017 में उनके आवास पर छापेमारी भी की थी.

0 943,599

 

 

नई दिल्ली: सीबीआई ने आज NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय के खिलाफ केस दर्ज किया है. साथ ही सीबीआई ने एनडीटीवी के पूर्व सीईओ और एंकर विक्रम चंद्रा के ठिकानों पर छापेमारी की. चंद्रा पर आपराधिक षडयंत्र रचने, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

 

राधिका और प्रणय दोनों के खिलाफ एफडीआई नियमों के उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया है. एनडीटीवी ने जांच एजेंसी के दावों को खारिज किया है.

क्या है आरोप?

ऐसा आरोप है कि कंपनी ने कर चोरी के पनाह माने जाने वाले विदेशी ठिकानों पर 32 सहायक कंपनियां स्थापित की ताकि वहां से हेराफेरी करके धन भारत लाया जा सके.

 

जांच एजेंसी के आरोपों पर एनडीटीवी ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, ”NDTV और इसके संस्थापकों को इस निर्णायक समय में भारत की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और कंपनी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध है.” कंपनी ने आगे कहा, ”बदनीयत और फर्जी आरोपों के जरिये आजाद और निष्पक्ष खबरों को रोकने की कोशिश कामयाब नहीं होगी.”

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.