अरुणाचल प्रदेश के पूर्व CM नबम तुकी के खिलाफ CBI ने किया केस दर्ज

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबम तुकी के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है. नबम तुकी पर भ्रष्टाचार, चीटिंग और जालसाजी के आरोप हैं. सीबीआई ने साथ ही उनके भाई नबम तगम के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. नबम तुकी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से साल 2003 में 3.20 करोड़ के एक सरकारी प्रोजेक्ट को अपने भाई को सौंप दिया था.

0 917,874

गुवाहाटी. अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबम तुकी के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है. नबम तुकी पर भ्रष्टाचार, चीटिंग और जालसाजी के आरोप हैं. सीबीआई ने उनके भाई नबम तगम के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. नबम तुकी पर यह भी आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से साल 2003 में 3.20 करोड़ के एक सरकारी प्रोजेक्ट को अपने भाई को सौंप दिया था.

गुवाहाटी हाईकोर्ट ने यह केस सीबीआई को सौंपा था. नबम तुकी 2011 से 2016 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे. अधिकारियों ने बताया कि नबम तुकी के भाई को एन.एन ओसिक ने 30 लाख रुपए रिश्वत दी थी, यह उनके (नबम तगम) इटानगर स्थित यूनाइटेड कमर्शियल बैंक में क्रेडिट हुए थे.

इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबम तुकी के भाई पर सीबीआई ने शिकंजा कसा था. नबम तुकी के भाई नबम हरि, उनकी पत्नी नबम मैरी और प्रदेश के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के खिलाफ सरकारी परियोजनाओं को देने में भ्रष्टाचार और अनियमितता बरतने का आरोप लगा था. इस मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.