बठिंडा शिअद पार्टी के प्रवक्ता चमकौर मान पर महिला से छेड़छाड़ का केस दर्ज

पीड़ित महिला पहले शिअद की वर्कर थी और विधान सभा चुनाव से पहले वह चमकाैर सिंह मान के साथ कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया था, लेकिन कुछ समय बाद चमकाैर मान दोबारा अकाली दल में शामिल हो गए थे। दूसरी तरफ चमकोर मानने उन पर लगाए गए आरोपों को निराधार व मनगढ़ंत बताया है ।

0 1,000,465

बठिंडा। शिअद के प्रवक्ता व सीनियर नेता चमकौर सिंह मान पर बठिंडा पुलिस ने एक महिला से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है। पीड़ित महिला पहले शिअद की वर्कर थी और 2017 के विधान सभा चुनाव से पहले वह चमकाैर सिंह मान के साथ अकाली दल छोड़कर कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया था, लेकिन कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव में  चमकाैर मान कांग्रेस को अलविदा कह  दोबारा अकाली दल में शामिल हो गए थे। 

हालांकि, इस मामले में  अभी आरोपी की गिरफ्तारी होनी बाकी है। थाना सिविल लाइन पुलिस को शिकायत देकर लाल सिंह बस्ती निवासी  महिला छिंदरपाल कौर ने बताया कि वह अपने किसी काम के लिए कोर्ट कांप्लेक्स के नजदीक स्थित डाकखाने के पास आई थी। इस दौरान चमकौर मान वहां पर आया और उसके साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता का आरोप है कि उक्त शिअद नेता उसे पहले भी तंग परेशान करता था। पीड़िता ने बताया कि वही  आज मंगलवार को जब वह आयकर विभाग के दफ्तर के पास पहुंची, तो आरोपित चमकौर सिंह मान ने उसके साथ दोबारा छेड़छाड़ की, जब उसने विरोध किया, तो उसने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। थाना सिविल लाइन के सब इंस्पेक्टर कर्मजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला छिंदरपाल कौर की शिकायत पर शिअद नेता चमकौर सिंह मान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौर होकि पीड़ित महिला पहले शिअद की वर्कर थी और विधान सभा चुनाव से पहले वह चमकाैर सिंह मान के साथ कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन किया था,

लेकिन कुछ समय बाद चमकाैर मान लोकसभा चुनाव के दौरान दोबारा अकाली दल में शामिल हो गए थे।  दूसरी तरफ चमकोर मानने उन पर लगाए गए आरोपों को निराधार व मनगढ़ंत बताया है उनका कहना है कि यह मामला राजनीतिक रंजिश के तहत तहत उन पर दर्ज करवाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.