पंजाबी गायक अमृत मान के खिलाफ हिंसा को प्रमोट करने वाले गीत गाने पर केस दर्ज

-पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वकील की शिकायत के बाद बठिंडा पुलिस ने किया केस दर्ज

बठिंडा. पंजाबी गायक अमृत मान वासी गोनियाना मंडी बठिंडा के खिलाफ नहियावाला पुलिस ने भड़काऊ व हिंसा फैलाने वाले गीत गाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी गायक के खिलाफ पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के वकील एचसी अरोड़ा ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने नहियावाला थाना पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि गायक अमृत मान ने मै ते मेरी रफल रकाने, कोबीनेशन चोटी दा, ..वरगा नेचर जट्ट दा वैरी फड के ठोकी दा जैसे विवादित गीत गाए है।

इन सभी गीतों में लोगों को हिंसा के लिए उकसाने का काम किया जा रहा है। पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से स्पष्ट हिदायतें दी गई है कि इस तरह के गीत गाने वाले व उन्हें प्रचारित करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कारर्वाई की जाए। वर्तमान में गायक ने जहां गीत गाए वही इन गीतों को कोर्ट के आदेश के बावजूद यूट्यूब व अन्य विडियों मीडियां में डालकर प्रचारित किया जा रहा है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच साइबर सेल से करवाई व इसमें दी शिकायत सही पाई जाने पर गायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यहां बताते चले कि पिछले दिनों पंजाब सरकार ने भी अश्लील व लोगों को हिंसा व नशे के प्रति आकर्षित करने वाले गीतों पर पाबंदी लगा दी थी व इस बाबत गीतकार व गायकों को भी सख्त चेतावनी दी गई थी कि वह इस तरह के गीत न गाए।

अमृत मान एक भारतीय गायक और अभिनेता हैं जो पंजाबी फोक सॉन्ग्स गाते हैं। इन्हे लोगों ने तब पसंद किया जब इनका गाना “देसी डा ड्रम” 2015 में आया। इन्होने अपना डेब्यू गाना “चन्ना मेरेया” से किया था। इन्होने कई गाने भी लिखे हैं इन्होने अपना पहला गाना “जट्ट फायर करदा” था जिसे दिलजीत दोसांझ ने गाया था। उनका पहला गाना देसी डा ड्रम 2015 में आया वही उनकी पहली फिल्म चन्ना मेरेया 2017 में लांच हुई थी। उनका मूल निवास बठिंडा की छोटी सी मंडी गोनियाना है। कंप्यूटर साइंस से एमटेक शिक्षित अमृत मान के अधिकतर गीत ऐसे है जिसमें हथियारों व झगड़ों को प्रमोट किया गया है। वह अपने गीतों में नौजवानों को मरने मारने के लिए तैयार रहने की नसीहत देते दिखाई देते है। यही कारण है कि उनके गीतों के साथ हर बार विवाद भी खड़ा होता रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.