UPSC मेन्स का रिजल्ट जारी:2,845 कैंडिडेट हुए पास; 13 से 19 दिसंबर तक भरना होगा डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म

0 998,975

संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने 2024 के सिविल सेवा परीक्षा (CSE) मेन्स के नतीजे घोषित कर दिए हैं। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मेन्स क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स अब इंटरव्यू राउंड के लिए आगे जाएंगे।

13 से 19 दिसंबर तक भर सकेंगे DAF फॉर्म

मेन्स पास करने वाले सभी कैंडिडेट्स को अब इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा। ये सभी अभ्यर्थी 13 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक एक डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) भरेंगे। इसी के आधार पर उनका UPSC, दिल्ली में इ्ंटरव्यू होगा। यूपीएससी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर इंटरव्यू की तारीखें घोषित करेगा।

आयोग द्वारा जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि जो कैंडिडेट्स अपने ई-समन पत्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें तुरंत लेटर के जरिए या फोन नंबर 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 पर कनेक्ट करके आयोग के ऑफिस से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा, कैंडिडेट्स फैक्स नंबर 011-23387310, 011-23384472 और ई-मेल csm-upsc@nic.in के जरिए आयोग से संपर्क कर सकते हैं। आयोग द्वारा पोस्ट के जरिए इंटरव्यू के लिए कोई पेपर समन लेटर जारी नहीं किया जाएगा।

फाइनल रिजल्ट के बाद जारी होगी मार्कशीट

सभी कैंडिडेट्स की मार्कशीट इंटरव्यू के बाद, फाइनल रिजल्ट जारी होने की तारीख से 15 दिनों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। यह वेबसाइट पर 30 दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगी।

1056 पदों पर होगी भर्ती

इस बार UPSC भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) समेत कुल 1056 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसमें विकलांग कैटेगरी वाले कैंडिडेट्स के लिए 40 सीटें रिजर्व हैं। (A) अंधेपन और कम दृष्टि वाले उम्मीदवारों के लिए 6 पद; (B) बधिर और कम सुनने वाले उम्मीदवारों के लिए 12 पद; (C) सेरेब्रल पाल्सी, कुष्ठ रोग, बौनापन, एसिड अटैक पीड़ित और मस्कुलर डिस्ट्रॉफी सहित लोकोमोटर विकलांगता वालों के लिए 9 पद; और (D) बहरापन-अंधापन सहित बहु विकलांगता वाले कैंडिडेट्स के लिए 13 पद खाली हैं।

16 जून को हुआ था प्रीलिम्स एग्जाम

UPSC ने 14 फरवरी 2024 को UPSC CSE 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 मार्च 2024 थी। प्रीलिम्स एग्जाम की डेट 16 जून, 2024 को हुआ था। पहले प्रीलिम्स 26 मई को होने वाली थी, जिसे लोकसभा चुनावों के साथ टकराव के कारण स्थगित कर दिया गया था।

20 सितंबर से शुरू हुई थी मेन्स परीक्षा

UPSC CSE एग्जाम तीन चरणों में आयोजित किया जाता है: प्री, मेन्स और इंटरव्यू। 16 जून, 2024 को प्रीलिम्स के बाद 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर, 2024 को मेन्स एग्जाम हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.