NEET- UG 2020 रिजल्ट घोषित :NEET 2020 का रिजल्ट आया, लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट हुई क्रैश, परेशान कैंडिडेट्स ट्विटर पर निकाल रहे गुस्सा

ऑफिशियल वेबसाइट, ntaneet.nic.in और nta.nic.in पर देखे जा सकते हैं रिजल्ट NEET 2020 की फाइनल आंसर की जारी हो गई है। कैंडिडेट्स विषय के हिसाब से आंसर की वेबसाइट पर देख सकते हैं

0 999,139

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को पूरे दिन इंतजार कराने के बाद NEET 2020 के रिजल्ट्स शाम को घोषित कर दिए हैं। 13 सितंबर और 14 अक्टूबर को हुई परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ ही एजेंसी ने फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। हालांकि, रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही ऑफिशियल वेबसाइट के क्रैश होने के कारण कैंडिडेट्स ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।

स्कोर कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

रिजल्ट के बाद शुरू होगी काउंसलिंग

NEET के रिजल्ट जारी होने के बाद, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS), AIQ (All India Quota) सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। परीक्षा में क्वालिफाय हुए कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान, उम्मीदवारों को अपना व्यक्तिगत, शैक्षणिक, NEET रिजल्ट, कॉन्टैक्ट डीटेल्स और अन्य जानकारी भरनी होंगे।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर डाउनलोड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
  • अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
  • मोबाइल फोन पर चेक करें रिजल्ट
  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in और nta.nic.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर मांगी गई जरूरी जानकारी भरें।
  • जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

AIIMS और JIPMER में होगा नीट स्कोर से एडमिशन

इससे पहले पूर्व में हुई घोषणाओं के मुताबिक साल 2020 से नीट रिजल्ट और स्कोर कार्ड के आधार पर ही देश के सभी 14 एम्स और JIPMER पुदुचेरी में संचालित एमबीबीएस सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। इसके लिए नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 में संशोधन को संसद में पारित किया गया था।

इस फॉर्मूले से होते है मार्क्स कैल्कुलेट

NEET marks = (4 X कुल सही उत्तर) – (1 X कुल गलत उत्तर)

एक जैसी रैंक होने पर होता है टाई-ब्रेक

रिजल्ट जारी होने अगर दो या दो से ज्यादा कैंडिडेट्स के एस जैसे मार्क्स होने पर बायोलोजी में हाई मार्स्क के क्रम में टाई ब्रेकिंग किया जाता है। इसके बाद भी अगर टाई बनी रहती है, तो केमिस्ट्री में उच्च अंक टाई ब्रेकिंग के लिए माना जाता है। अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो कम से कम नेगेटिव मार्किंग हासिल करने वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाती है। उसके बाद भी टाई होता तो कैंडिडेट को उनकी उम्र के आधार पर रैंक किया जाता है, और उम्र में बड़े कैंडिडेट को ऊपर पर रखा जाता है।

14 अक्टूबर को दोबारा हुई परीक्षा

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए 13 सितंबर को हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए कैंडिडेट्स के लिए 14 अक्टूबर को दोबारा NEET आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान कोर्ट ने यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 संक्रमित या कंटेनमेंट जोन के कारण परीक्षा से वंचित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित करने के बाद 16 अक्टूबर को रिजल्ट जारी किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.