JEE मेंस 2021:पहली बार इंग्लिश के साथ हिंदी समेत 13 भाषाओं में होगी परीक्षा, निगेटिव मार्किंग भी हटाई गई
परीक्षा में अटेम्प्ट्स को लेकर भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब JEE MAINS साल में चार बार आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा फरवरी (23 से 26 के बीच), दूसरी मार्च, तीसरी अप्रैल और चौथी मई में होगी। वहीं, ऑब्जेक्टिव सवालों से इस बार नेगेटिव मार्किंग हटा ली गई है।
परीक्षा में अटेम्प्ट्स को लेकर भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब JEE MAINS साल में चार बार आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा फरवरी (23 से 26 के बीच), दूसरी मार्च, तीसरी अप्रैल और चौथी मई में होगी। वहीं, ऑब्जेक्टिव सवालों से इस बार नेगेटिव मार्किंग हटा ली गई है।
स्टूडेंट्स से लिए गए थे सुझाव
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE MAINS परीक्षा में बदलावों को लेकर स्टूडेंट्स से सुझाव मंगाए थे। इन सुझावों के आधार पर ही परीक्षा के पैटर्न में ये बदलाव किए गए हैं।
परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव
NTA ने परीक्षा के पैटर्न में भी बड़ा बदलाव किया है। अब कैंडिडेट्स को 90 सवालों में से 75 सवाल अनिवार्य रूप से अटेम्प्ट करना होंगे। वहीं प्रत्येक सेक्शन ( केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथेमैटिक्स) से 25-25 सवाल अटेम्प्ट करना अनिवार्य होगा।
उत्तरप्रदेश पहली बार होगा शामिल
परीक्षा की तारीखें घोषित करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि उत्तरप्रदेश ऐसा राज्य है जो पहली बार JEE MAINS परीक्षा में शामिल होने जा रहा है। अलग-अलग राज्यों के बोर्ड का शेड्यूल अलग होने के चलते कई बार कैंडिडेट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते थे। इस परेशानी को देखते हुए इस बार साल में चार बार परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है।