ICSE बोर्ड रिजल्ट की पक्की तारीख / 10 जुलाई दोपहर 3 बजे आएगा 10th और 12th बोर्ड का रिजल्ट, इस साल पूरे 2 महीने लेट हैं नतीजे
CISCE के 10th, 12th के रिजल्ट दोपहर 3 बजे उनकी ऑफिशियल साइट cisce.org और results.cisce.org पर घोषित किए जाएंगे 2019 में 7 मई को घोषित हुए थे ISCE के रिजल्ट, इस साल कोरोना के कारण पूरे दो महीने लेट हो गए हैं
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की तारीख बता दी है। बोर्ड के सचिव गेरी एरॉथन ने कहा है कि दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट शुक्रवार, 10 जुलाई को दोपहर 3 बजे घोषित कर दिए जाएंगे। रिजल्ट ऑफिशियल साइट और SMS के जरिये देखे जा सकेंगे।
Results of Class 10 (ICSE) and Class 12 (ISC) year 2020 examinations to be declared on 10th July at 3:00 pm: Council for the Indian School Certificate Examinations (CISCE) pic.twitter.com/Tci4UDpvMI
— ANI (@ANI) July 9, 2020
कोर्ट के फैसले के बाद 15 जुलाई तक रिजल्ट
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद CISCE ने 1 से 14 जुलाई के बीच होने वाले 10वीं और 12वीं की बाकी बची परीक्षाओं को कैंसल कर दिया था और पूरा सिस्टम CBSE बोर्ड की तरह चलाने की जानकारी दी थी। बोर्ड परीक्षाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए थे कि वह 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी करें। जिसके बाद CISCE बोर्ड ने अपनी तैयारी तेज कर दी थी।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स https://www.cisce.org/ या results.cisce.org पर जाएं।
- बोर्ड रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर CISCE का रिजल्ट पेज ओपन होगा।
- CISCE बोर्ड रिजल्ट आते ही अपना UID, इंडेक्स नंबर और कैप्चा सबमिट करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
रद्द हुए पेपर के इवैल्यूएशन के लिए असेसमेंट स्कीम
CISCE ने 10वीं और 12वीं के रद्द हुए पेपर के इवैल्यूएशन के लिए असेसमेंट स्कीम पहले ही जारी कर दी थी। बोर्ड ने इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके असेसमेंट स्कीम को बेहतर तरीके से समझने के लिए स्टूडेंट्स CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cisce.org पर जारी की गई असेसमेंट स्कीम देख सकते हैं।
अगले एकेडमिक सेशन के लिए 25 फीसदी कटौती
CISCE ने अगले एकेडमिक सेशन में 10वीं- 12वीं के सभी प्रमुख विषयों के सिलेबस को 25 फीसदी तक कम करने का फैसला किया है। इस बारे में बोर्ड ने एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि, “मौजूदा सत्र 2020-21 के दौरान अनुदेशात्मक घंटों में होने वाले नुकसान के लिए निर्णय लिया गया है।” बोर्ड ने कहा कि विशेषज्ञों के परामर्श के बाद पाठ्यक्रम को कम करने का फैसला लिया गया है।