CBSE 10वीं रिजल्ट पर बड़ा अपडेट / बोर्ड आज जारी नहीं करेगा कक्षा 10वीं का रिजल्ट, केंद्रीय मंत्री निशंक ने ट्वीट कर पुष्टि की
इस साल मार्च में हुई 10वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स हुए बैठे थे 13 जुलाई को बोर्ड ने बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 88.78% स्टूडेंट्स हुए पास
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) के कक्षा 10 वीं का रिजल्ट जारी करने को लेकर अभी अटकले हैं। हालांकि मीडिया में 12वीं की तरह अचानक रिजल्ट जारी कर चौंकाने वाली खबर पर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर कल रिजल्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी।
इसके साथ ही CBSE प्रवक्ता ने भी बताया कि कि कक्षा 10 वीं के परिणाम 14 जुलाई मंगलवार यानी आज घोषित नहीं किए जाएंगे। पूरा रिजल्ट कल, 15 जुलाई दोपहर को जारी होने संभावना है।
My dear Children, Parents, and Teachers, the results of class X CBSE board examinations will be announced tomorrow. I wish all the students best of luck.👍#StayCalm #StaySafe@cbseindia29
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) July 14, 2020
15 जुलाई तक जारी करना है रिजल्ट
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीएसई ने जानकारी दी थी कि बोर्ड रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे। इसी क्रम में कक्षा 12 वीं का रिजल्ट 13 जुलाई को अचानक घोषित किया गया। जिसके बाद से ही अब, स्टूडेंट्स उत्सुकता से 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
18 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
इस साल की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ 15 फरवरी 2020 से शुरू हुईं थी। इस साल 10वीं में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। हालांकि, कोरोना के चलते 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 19 मार्च 2020 को स्थगित कर दी गईं थी। उस समय 10वीं की चार विषयों की परीक्षाएं होना बाकी थी। वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के करीब 86 स्कूलों में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी 2020 से ही स्थगित कर दी गई थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद बची परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं।
2019 में 6 मई को आया था रिजल्ट
पिछले साल बोर्ड ने 6 मई को 10वीं के परिणाम जारी किए थे। बीते साल 10वीं में करीब 91.1 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, इनमें 92.45 फीसदी लड़कियां, 90.14 फीसदी लड़के और 94.74 प्रतिशत ट्रांसजेंडर शामिल थे। वहीं साल 2019 में 13 ऐसे स्टूडेंट्स थे, जिन्होनें 500 में से 499 अंक हासिल किए थे।
कल ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर कक्षा 10वीं CBSE Results 2020 लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलने पर उम्मीदवारों को लॉगइन करना होगा।
- लॉगइन करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड करे हार्ड कॉपी रखें।
मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी
इस बार बोर्ड कोरोना लॉकडाउन के कारण पैदा हुए परिस्थितियाें के चलते बाकी एग्जाम नहीं करा पाया है। ऐसे में CISCE बोर्ड की तर्ज पर CBSE ने 12वीं के बाद अब 10वीं का रिजल्ट भी बिना मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की लिस्ट के जारी करेगा।
डिजिटल होगी मार्कशीट
इस स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट दी जाएगी। डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए इसे digilocker.gov.in से डाउनलोड करना होगा। बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर क्रेडेंशियल्स एसएमसएस के जरिए दिए जाएंगे। इसका इस्तेमाल कर वे अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।