कैप्टन बोले- पंजाब में बाढ़ से 17 सौ करोड़ का नुकसान, इसके लिए गैरकानूनी कॉलोनियों भी जिम्मेदार

अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में बाढ़ की सी स्थिति है लेकिन स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है। बाढ़ के कारण राज्य में 17 सौ करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। ...

 

मोहाली । मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में बाढ़ की सी स्थिति है, लेकिन स्थिति धीरे-धीरे नियंत्रण में आ रही है।

बाढ़ के कारण राज्य में 17 सौ करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ के लिए गैरकानूनी कॉलोनियों के निर्माण भी जिम्मेदार ठहराया। लेकिन, उन्होंने कहा कि इनको रेगुलाइजड करने के अलावा दूसरा रास्ता भी नहीं है, क्योंकि इनमें सैकड़ों परिवार रह रहे हैंं। सीएम ने कहा कि इन कॉलोनियों को लेकर ऐसा हल निकालना होगा कि पानी को भी रास्ता मिले और लोगों के घर भी न टूटेंं।

मुख्यमंत्री यहां स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करने आए थे। योजना के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन ने कहा कि सरकार का बाढ़ के दौरान गांवों में किसी तरह का विरोध नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि जो मीडिया रिपोर्टस आ रही हैं उनमें सच्चाई नहीं है। वह खुद बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा कर रहे हैंं। कैप्टन ने कहा कि बाढ़ को लेकर स्थिति अभी भी चिंंताजनक है। अगर आगामी दिनों में बारिश होती है तो स्थिति खराब होने से इन्कार नहीं किया जा सकता, लेकिन सरकार की ओर से लोगों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

करतारपुर कॉरिडोर पर नहीं पड़ेगा तनाव का असर

करतापुर कॉरिडोर को लेकर कैप्टन ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है। पाकिस्तान और भारत में इस समय जो तनाव चल रहा है उम्मीद है कि करतारपुर कॉरिडोर पर उसका कुछ असर नहीं पड़ेगा। कैप्टन ने कहा कि जो बीमा योजना की शुरुआत की गई है उससे लाखों परिवारों को फायदा होगा। इस दौरान पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

सुखबीर क्या बोलते हैं उन्हें पता नहीं

1984 के दंगों को लेकर सुखबीर बादल द्वारा लगाए गए आरोपों पर कैप्टन ने कहा कि उन्हें इस बारे में क्या पता, उस समय तो सुखबीर अमेरिका में पढ़ रहे थे। सुखबीर को कौन क्या बताता है और वो क्या वह बोलते हैं उन्हें कुछ पता नहीं। बता दें, 84 दंगों के लिए सुखबीर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैंं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.