पुलिस अफसरों के तबादले पर कैप्टन ने कहा- जिन्हें मेरा फैसला पसंद नहीं, केंद्र में डेपुटेशन ले लें

2017 में पंजाब कैडर के अधिकारी हरप्रीत सिंह सिद्धू को छत्तीसगढ़ से बुलाकर एसटीएफ का प्रमुख बनाया था , नाराजगी के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को दिया दो टूक फैसला

0 823,526

जालंधर. प्रदेश की पुलिसिंग में बीते दिनों किए गए बड़े बदलाव को लेकर जहां नाराजगी के स्वर मुखर हो रहे हैं, वहीं उन पर मुख्यमंत्री का भी पलटवार आया है। असल में गुरुवार को पंजाब पुलिस में तैनात 24 आईपीएस और 5 पीपीएस का ताबदला आदेश आया था। इनमें एक नाम हरप्रीत सिंह सिद्धू का भी है, जिन्हेें स्पेशल टास्क फोर्स में दोबारा जगह दी गई है। इसी बात से विभाग के कई अफसरान नाराज हैं, जिन पर कैप्टन अमरिंदर ने तल्ख लहजे में वार किया है, ‘जिनको मेरे फैसले मंजूर नहीं हैं वे केंद्र की डिपुटेशन पर चले जाएं’।

 

ये है नाराजगी का मसला

2017 में सत्ता संभालने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ड्रग को खत्म करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था। पंजाब कैडर के अधिकारी हरप्रीत सिंह सिद्धू को छत्तीसगढ़ से बुलाकर एसटीएफ का प्रमुख बनाया गया था। कुछ जरूरी बदलाव के चलते हरप्रीत की जिम्मेदारी दूसरी जगह लगा दी गई थी, लेकिन अब गुरुवार को फिर से स्थानांतरण आदेश जारी हुए तो इनके मुताबिक हरप्रीत सिंह सिद्धू को फिर से एसटीएफ चीफ बनाया गया है।

इस कदम की वजह के बारे में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नशे को राज्य से खत्म करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने इसके लिए केंद्र से राष्ट्रीय ड्रग पॉलिसी भी बनाने के लिए कहा हुआ है। पंजाब सीमावर्ती इलाका होने के कारण यहां सीमा पार से नशा तस्करी होती है। इसी बात को लेकर मीडिया में इस तरह की खबरें थी कि कुछ अधिकारी हरप्रीत सिंह सिद्धू के दोबारा एसटीएफ चीफ बनने से नाराज हैं। हालांकि मुख्यमंत्री के पास किसी भी अधिकारी ने कोई शिकायत नहीं की है।

कैप्टन का ओपन चैलेंज

नाराजगी के बाद शनिवार को ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस अधिकारियों को दो टूक कहा है कि पुलिस फोर्स में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे। किस अफसर को कहां लगाना है, यह उनका (गृह विभाग संभाले हुए खुद सीएम) अधिकार क्षेत्र है। अगर किसी को उनके आदेशों पर कोई दिक्कत है तो वह अधिकारी केंद्र में डेपुटेशन पर पर जा सकता है। मुख्यमंत्री ने साथ साफ कहा कि वह अपने फैसले को नहीं बदलेंगे।

पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी के 28 सीनियर IPS अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। इनमें कई जिलों के SSP भी शामिल हैं।

  •  IPS अफसर     नई नियुक्ति
  1. गुरप्रीत दियो– ADGP एसटीएफ, लिटिगेशन विंग वापस लिया
  2. गौरव यादव– ADGP प्रशासन, ADGP लिटिगेशन का अतिरिक्त प्रभार
  3. ईश्वर सिंह — ADGP लॉ एंड ऑर्डर, एनआरआइ विंग वापस लिया
  4. जितेंद्र जैन– ADGP पॉलिसी एंड रूल्स के साथ अब डायरेक्टर एससीआरबी का चार्ज
  5. शशि प्रभा– ADGP महिला मामलों का अतिरिक्त प्रभार
  6. आरएन ढोके– ADGP सुरक्षा और एनआरआइ मामलों का अतिरिक्त प्रभार
  7. बी.चंद्रशेखर– IG क्राइम ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन
  8. प्रमोद बान– IG आइटी एंड टी पंजाब
  9. जी.नागेश्वर राव– IG एसटीएफ
  10. बलकार सिंह– IG स्पेशल इन्वेस्टीगेशन
  11. एलके यादव– IG कम डायरेक्टर विजिलेंस
  12. मोहनीश चावला– IG कम डायरेक्टर इकोनॉमिक्स विंग विजिलेंस ब्यूरो
  13. शिव कुमार वर्मा — IG क्राइम, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन
  14. जसकरण सिंह– IG पीएपी जालंधर, अतिरिक्त चार्ज IG डिजास्टर मैनेजमेंट
  15. गुरप्रीत सिंह तूर– DIG एसटीएफ पंजाब
  16. विवेक शील सोनी– SSP फिरोजपुर
  17. कुलदीप सिंह– SSP मोहाली
  18. दीपक हिलोरी– SSP पठानकोट
  19. गौरव गर्ग– SSP होशियारपुर
  20. ध्रुव दहिया– SSP तरनतारन
  21. गुलनीत सिंह खुराना–AIG सीआइ मोहाली
  22. जे. ऐलनचिजयन — AIG सीपीओ पंजाब
  23. हरचरण भुल्लर– AIG विजिलेंस ब्यूरो
  24. संदीप गोयल– SSP लुधियाना देहाती
  25. भूपेंद्र सिंह– SSP फाजिल्का
  26. वरिंदर सिंह बराड़– विजिलेंस में प्रतिनियुक्ति पर
  27. परमपाल सिंह– विजिलेंस में प्रतिनियुक्ति पर
  28. नरेंद्र भार्गव– SSP मानसा

Leave A Reply

Your email address will not be published.