विदेश मंत्री जयशंकर बोले- ‘पाकिस्तान है टेरिस्तान, रात में आतंक और दिन में क्रिकेट नहीं चलेगा’

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म होने से पाकिस्तान की आतंकी साजिश को झटका लगा है. समस्या कश्मीर नहीं बल्कि आतंक है. उन्होंने कहा कि आपके पास पड़ोसी है लेकिन आप व्यापार नहीं कर सकते.

0 124

न्यूयॉर्कआतंकवाद को पनाह देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान को मोदी सरकार ने टेरिस्तान का नाम दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को टेररिस्तान कहकर पुकारा है. जयशंकर ने कहा है कि रात में आतंक और दिन में क्रिकेट नहीं हो सकता. उन्होंने कहा है कि समस्या कश्मीर नहीं बल्कि आतंक है. इससे पहले भी भारत कई बार साफ कर चुका है कि पाकिस्तान से सिर्फ कश्मीर में आतंकवाद को लेकर ही बातचीत होगी.

ऐसे देश से कैसे बात करें जो आतंकवाद का संचालन कर रहा है- भारत

दरअसल न्यूयॉर्क में जब एस. जयशंकर से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान से बातचीत हो सकती है? क्या दोनों देशों के बीच क्रिकेट हो सकता है? इस पर जयशंकर ने कहा, ‘’हर कोई अपने पड़ोसी से बात करना चाहता है. मुद्दा यह है कि हम ऐसे देश से कैसे बात करें जो आतंकवाद का संचालन कर रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘’ रात में आतंक और दिन में क्रिकेट ये नहीं चल सकता है. ये नहीं संभव है कि आतंक के बीच टी ब्रेक में आप क्रिकेट खेलें.’’

आपके पास पड़ोसी है लेकिन आप व्यापार नहीं कर सकते- भारत

 

विदेश मंत्री ने कहा, ‘’जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म होने से पाकिस्तान की आतंकी साजिश को झटका लगा है. समस्या कश्मीर नहीं बल्कि आतंक है.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’आपके पास पड़ोसी है लेकिन आप व्यापार नहीं कर सकते. पाकिस्तान डब्ल्यूटीओ का सदस्य है लेकिन उसने कभी भारत को मोस्ट फेवर नेशन का दर्जा नहीं दिया.’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.