अब ATM से दिन में दो बार ही निकाल सकेंगे पैसा, फर्जीवाड़ा रोकने के लिए बैंक उठा सकते हैं नए कदम

एसएलबीसी की बैठक में 18 बैंकर्स शामिल हुए थे. एसएलबीसी ने एटीएम से पैसे निकालने पर अकाउंट होल्डर के मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भेजने का भी सुझाव दिया है.

0 800,519

 

नई दिल्लीअगर आप पैसों के लेन-देन के लिए अपने एटीएम कार्ड पर निर्भर हैं तो ये खबर आपके लिए है. बैंकिंग में हो रहे लगातार फर्जीवाड़े और ग्राहकों से हो रही ठगी पर रोक लगाने के लिए बैंक नए कदम उठा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अब ग्राहक एटीएम (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) से दिन में दो बार ही पैसे निकाल सकेंगे. यानी 12 घंटों में सिर्फ एक बार.

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, एटीएम के जरिए होने वाले फर्जीवाड़े रोकने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमैटी (एसएलबीसी) ने बैंकों को कुछ सुझाव दिए हैं. इन सुझावों में एक सुझाव एटीएम ट्रांजैक्शन को लेकर भी है. एसएलबीसी ने कहा है कि एक दिन में दो बार एटीएम से पैसे निकालने की समयसीमा में 6 से 12 घंटों का गैप रखा जा सकता है.

 

रिपोर्टस के मुताबिक, एसएलबीसी की इस बैठक में 18 बैंकर्स शामिल हुए थे. एसएलबीसी ने एटीएम से पैसे निकालने पर अकाउंट होल्डर के मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भेजने का भी सुझाव दिया है.


एटीएम फ्रॉड पर केनरा बैंक का शिकंजाः 10 हजार की निकासी पर डालना होगा OTP

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों की राशि को चोरी या फ्रॉड से बचाने के लिए नई तरकीब निकाली है. बैंक ने 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी के समय एक बार इस्तेमाल किये जाने वाला पासवर्ड (ओटीपी) भेजने का निर्णय लिया है. बैंक की ओर से यह पासवर्ड निकासी के दौरान खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. नए नियम के बाद अब पैसे निकालने के दौरान एटीएम में गुप्त पीन नंबर के साथ-साथ ओटीपी भी डालना होगा.

 

एटीएम कार्ड के जरिए खाते में हो रहे धोखाधड़ी को देखते हुए बैंक ने यह निर्णय लिया है. इस तरह के नियम को लागू करने वाला केनरा बैंक देश का पहला बैंक बन गया है. बैंक की ओर से जारी किए गए इस नियम का मकसद ग्राहकों के खातों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित और गोपनीय बनाए रखना है.

 

केनरा बैंक ने ट्वीट कर बताया है, ”हम भारत में ओटीपी की सुविधा देने वाले पहले बैंक बने हैं. हमारी कोशिश है कि ग्राहकों के खाते को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रखें.”

बता दें कि इन दिनों ग्राहकों के खाते से पैसे की हेराफेरी देखने को मिल रही है. खातों से पैसों की हेराफेरी के कई शिकायतें बैंकों को मिल रही थी. टेकनिकल विशेषज्ञ बताते हैं कि कुछ लोग एटीएम कार्ड की क्लोनिंग कर इस तरह के फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं.

एसएलबीसी के संयोजक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के एमडी-सीईओ मुकेश कुमार जैन ने बताया कि  एटीएम  से अधिकतर फ्रॉड आधी रात से लेकर सुबह तक होती है. ऐसे में एटीएम से ट्रांजैक्शन को लेकर एक खाका खींचने से मदद मिल सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.