सोने की कीमत जाएगी 41 हजार पर:सरकार के सॉवरेन बांड से नीचे आया गोल्ड का भाव, बांड का भाव 274 रुपए प्रति ग्राम ज्यादा

नई दिल्ली. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 की 12वीं सीरीज के तहत निवेश करने का आज आखिरी दिन है। गोल्ड बॉन्ड की इस सीरीज का सब्सक्रिप्शन प्राइस 4,662 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है। लेकिन सोना अभी 43,887 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, यानी 4,388 रुपए ग्राम। ऐसे में गोल्ड बॉन्ड आपको प्रति ग्राम 274 रुपए महंगा मिल रहा है। इसके चलते लोग इससे दूरी बना रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि सोना अभी और नीचे आ सकता है।

अभी गोल्ड बॉल्ड में पैसा लगाना सही नहीं
कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के प्रोडक्ट मैनेजर क्षितिज पुरोहित ने कहा कि MCX पर गोल्ड के 43,800 से 44,000 रुपए के बीच ट्रेड करने का संभावना है। वहीं, COMEX पर 1,685-1,660 डॉलर के बीच रह सकता है। उन्होंने कहा कि बॉन्ड की ब्याज दरों में अगर ऐसे ही बढ़ोतरी जारी रही तो सोने की कीमतें 41,500 प्रति 10 ग्राम तक गिर सकती हैं। वहीं, मोतीलाल ओसवाल के वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि MCX पर गोल्ड 44,200 से 43,500 के बीच रहने का अनुमान है। 4 मार्च को MCX पर अप्रैल में डिलिवरी वाला वायदा सोना 44,540 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

ग्लोबल गोल्ड ETF की होल्डिंग में 84.7 टन सोने की गिरावट
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के पीआर सोमासुंदरम ने कहा कि इस दौरान ग्लोबल गोल्ड ETF की होल्डिंग में 84.7 टन सोने की गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि अब तक के इतिहास में किसी एक महीने में यह 7 वां सबसे बड़ा मासिक नुकसान है। दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड आधारित एक्सडेंज ट्रेडेड फंड SPDR गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 21 सितंबर, 2020 को अपने लाइफटाइम हाई पर थी। इसमें 1,278.82 टन गोल्ड था। 4 मार्च 2021 तक इसमें 200.5 टन यानी 15% की गिरावट आई है।

बीयर मार्केट में पहुंचा सोना
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और मजबूत डॉलर के कारण सोना आज बीयर मार्केट (bear market territory) में प्रवेश कर गया। गोल्ड ETF में सोने पर लगातार बिकवाली का दबाव बना हुआ है, क्योंकि सोने में अब लोगों को मुनाफज्ञ दिख ही नहीं रहा है। आपको बता दें कि जब किसी ऐसेट, कमोडिटी या सिक्योरिटीज की कीमत अपने रिकॉर्ड हाई से 20% या उससे अधिक गिर जाती है और यह गिरावट दो महाने से ज्यादा रहती है तो उसे बीयर मार्केट बोलते हैं।

इस साल सोना अब तक 22% नीचे आया
5 मार्च को सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 43,887 रुपए रहा है। 1 साल में सोने की कीमत 22% कम हुई है। 13% गिरावट तो इस साल के 2 महीनों में ही आई है। 2021 में अब तक सोना 6,413 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है। 1 जनवरी को यह 50,300 रुपए पर था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.