Forbes India Rich List 2020- इस बार 9 नए चेहरे:कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट के सायरस पूनावाला पहली बार देश के टॉप-10 अमीरों में, मुकेश अंबानी लगातार 13वें साल टॉप पर

Forbes India Rich List 2020 : मुकेश अंबानी का लगातार 13वें साल सबसे अमीर, अडानी से 3 गुना से ज्यादा संपत्ति

0 990,251

देश में सबसे अमीर कौन? जवाब आप भी जानते हैं… मुकेश अंबानी। वह भी एक-दो साल से नहीं, बल्कि लगातार 13वें साल से देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इस बार अंबानी पिछले साल के मुकाबले और भी अमीर हो गए हैं। एक साल में उनकी वेल्थ में 37.3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। दुनिया की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगजीन की इंडिया रिच लिस्ट 2020 में उनकी वेल्थ 88.7 बिलियन डॉलर आंकी गई है।

फोर्ब्स की इंडिया रिच लिस्ट में कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट के सायरस पूनावाला पहली बार टॉप-10 में आए हैं। वहीं, नौकरी डॉट कॉम की पैरेंट कंपनी इंफो ऐज इंडिया लिमिटेड के फाउंडर संजीव भीकचंदानी समेत देश के कुल 9 कारोबारी पहली बार देश के टॉप-100 अमीरों में शामिल हुए हैं। संजीव की नेट वेल्थ 2.1 बिलियन डॉलर आंकी गई है और वे इस लिस्ट में 68वीं पोजिशन पर हैं।

इंडिया रिच लिस्ट 2020 में पहली बार शामिल हुए कारोबारी

रैंक नाम कंपनी नेट वेल्थ
68 संजीव भीकचंदानी इंफो एज इंडिया लिमिटेड 2.1
84 रमेश कुमार और मुकुंद लाल दुआ रिलैक्सो फुटवियर 1.65
90 नितिन एंड निखिल कामत जिरोधा ब्रोकिंग 1.55
91 जी. राजेंद्रन जीआरटी ज्वैलर्स 1.54
95 विनोद सराफ विनाती ऑर्गेनिक्स 1.4
96 चंद्रकांत एंड राजेंद्र गोगरी आरती इंडस्ट्रीज 1.39
97 प्रेमचंद गोधा आईपीसीए लैबोरेट्रीज 1.36
99 अरुण भरत राम एसआरएफ 1.34
100 आरजी चंद्रमोगन हटसन एग्रो प्रोडक्ट्स 1.33

नेट वेल्थ बिलियन डॉलर में है। सोर्स: फोर्ब्स।

इंफो एज इंडिया लिमिटेड के फाउंडर संजीव भीकचंदानी। (फाइल फोटो)
इंफो एज इंडिया लिमिटेड के फाउंडर संजीव भीकचंदानी। (फाइल फोटो)

मुकेश अंबानी फिर टॉप पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेट वेल्थ में एक साल में 37.3 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। रिलायंस ग्रुप की कंपनियों जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल में आ रहे ग्लोबल इन्वेस्टमेंट के कारण मुकेश अंबानी की वेल्थ में इजाफा हुआ है। जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल में इस साल फेसबुक, गूगल, केकेआर, सिल्वर लेक और मुबाडला जैसी कंपनियों ने निवेश किया है।

अडानी ग्रुप के गौतम अडानी लिस्ट में दूसरे स्थान पर

इंडिया रिच लिस्ट 2020 में अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी को दूसरा स्थान मिला है। गौतम अडानी की नेट वेल्थ 25.2 बिलियन डॉलर रही है। इस लिस्ट में एचसीएल टेक्नोलॉजी के शिव नाडर को 20.4 बिलियन डॉलर की नेट वेल्थ के साथ तीसरा स्थान मिला है। फोर्ब्स ने कहा है कि नेट वेल्थ की गणना 18 सितंबर के स्टॉक प्राइस और एक्सचेंज रेट के आधार पर की गई है।

देश के टॉप-10 अमीर, पूनावाला पहली बार टॉप-10 में

रैंक नाम कंपनी नेट वेल्थ
1 मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज 88.7
2 गौतम अडानी अडानी पोर्ट्स एंड सेज 25.2
3 शिव नाडर एचसीएल टेक्नोलॉजी 20.4
4 राधाकिशन दमानी एवेन्यू सुपरमार्ट 15.4
5 हिन्दुजा ब्रदर्स अशोक लीलैंड 12.8
6 साइरस पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया 11.55
7 पालोनजी मिस्त्री शापूरजी पालोनजी ग्रुप 11.4
8 उदय कोटक कोटक महिंद्रा बैंक 11.3
9 गोदरेज फैमिली गोदरेज ग्रुप 11
10 लक्ष्मी मित्तल आर्सेलर मित्तल 10.3

नेट वेल्थ बिलियन डॉलर में है। सोर्स: फोर्ब्स।

साइरस पूनावाला की वेल्थ में सबसे ज्यादा इजाफा

कोविड-19 वैक्सीन बनाने में जुटे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ साइरस पूनावाला की नेट वेल्थ में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। पूनावाला की कुल वेल्थ 11.5 बिलियन डॉलर आंकी गई है। इसकी बदौलत पूनावाला टॉप-10 में एंट्री करते हुए छठे स्थान पर रहे हैं। वहीं, प्रतिशत के लिहाज से बायोकॉन की चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ की वेल्थ में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। 4.6 बिलियन डॉलर की वेल्थ के साथ शॉ 27वें स्थान पर हैं।

100 अमीरों की वेल्थ में 517.5 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी

फोर्ब्स के मुताबिक, देश के टॉप-100 अमीरों की वेल्थ में 2019 के मुकाबले 14 फीसदी या 517.5 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। सरकार की ओर से कॉरपोरेट टैक्स को 35 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किए जाने से अमीरों की नेट वेल्थ में यह इजाफा हुआ है।

50 कारोबारियों की नेट वेल्थ में बढ़ोतरी

इंडिया रिच लिस्ट 2020 के मुताबिक इस साल 50 कारोबारियों की नेट वेल्थ में बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 35 कारोबारियों की नेट वेल्थ में कमी दर्ज की गई है। 3 कारोबारियों की नेट वेल्थ में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश के 9 कारोबारी पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं। 3 कारोबारियों ने देश के टॉप-100 अमीरों की लिस्ट में इस साल वापसी की है।

टॉप-100 अमीरों में केवल तीन महिलाएं

फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2020 के टॉप-100 अमीरों में इंडीविजुअल तौर पर केवल तीन महिलाएं शामिल हैं। इसमें 6.6 बिलियन डॉलर की नेट वेल्थ के साथ ओपी जिंदल ग्रुप की सावित्री जिंदल 19वें स्थान पर हैं। इनके बाद बायोकॉन की किरन मजूमदार शॉ हैं। किरन की नेट वेल्थ 4.6 बिलियन डॉलर है और वे 27वें स्थान पर हैं। 3 बिलियन डॉलर की नेट वेल्थ के साथ यूएसवी की लीना तिवारी 47वें स्थान पर हैं। लिस्ट में संयुक्त रूप से कई परिवारों को भी स्थान मिला है, जिसमें परिवार की महिलाएं भी शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.