शेयर मार्केट LIVE:कोरोना वैक्सीन का पॉजिटिव इफेक्ट, सेंसेक्स पहली बार 48 हजार के पार

BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली बार 190 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा

0 1,000,287

मुंबई। देश में दो वैक्सीन को मिली मंजूरी की खबर से 2021 के पहले कारोबारी हफ्ते की शुरुआत धमाकेदार हुई। आज शेयर मार्केट खुलते हुए कई रिकॉर्ड बने। सेंसेक्स पहली बार 48 हजार के पार कारोबार पहुंचा और लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 190 लाख करोड़ रुपए के लेवल को पार कर गया। BSE सेंसेक्स फिलहाल 225 अंकों की बढ़त के साथ 48,094.06 पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स की तेजी को ICICI बैंक, SBI, बजाज, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लीड कर रहे हैं।

73% शेयरों में तेजी

बाजार में चौतरफा खरीदारी के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 190.70 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। सोमवार को एक्सचेंज पर 2,576 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 1,881 शेयर यानी 73% शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

निफ्टी 14,100 लेवल के पार

दूसरी ओर निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है। इंडेक्स 75.85 अंकों की तेजी के साथ 14,094.35 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि इंडेक्स 14,114 तक भी पहुंचा। टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयरों में 3-3% की बढ़त दर्ज की जा रही है। इसके अलावा टाटा मोटर्स, ONGC और BPCL के शेयर भी 2-2% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। NSE पर तेजी को मेटल शेयर लीड कर रहे हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.43% की बढ़त है।

बाजार में तेजी की बड़ी वजह

  • दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर होने का अनुमान
  • देश में कोरोना के दो वैक्सीन भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोवीशील्ड को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी

एशियाई बाजारों में भी खरीदारी

आज एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 221 अंकों (0.81%) की बढ़त के साथ 27,453 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 31 अंक ऊपर 3,504 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, जापान का निक्केई इंडेक्स 173 अंक (0.63%) नीचे 27,270 पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को बाजार में रही तेजी

एक जनवरी को सेंसेक्स 117.65 अंक ऊपर 47,868.98 पर बंद हुआ था। क्लोजिंग के लिहाज से इंडेक्स का यह हाइएस्ट लेवल है। इंडेक्स में एसबीआई, इंफोसिस, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस और टीसीएस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीएसई पर 3,170 कंपनियों के शेयरों में खरीदारी हुई थी, जिसमें से 64% शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 189.27 लाख करोड़ रुपए रहा। दूसरी ओर निफ्टी पहली बार 14,018.50 पर बंद हुआ था। इंडेक्स में अदाणी पोर्ट का शेयर 4.39% ऊपर 505 रुपए के भाव पर बंद हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.